उत्तर प्रदेश कानपुर KANPUR के गोविंदनगर क्षेत्र का सामने आयो है जिसमें गोविंद नगर थाना प्रभारी Station Incharge ने पीडिता को डांस करके दिखाओ तब कार्रवाई करेंगे बोला। । थाना प्रभारी गोविंद नगर ने किशोरी के आरोपों को निराधार बताया है। गोविंद नगर के दबौली वेस्ट में रहने वाली छेडख़ानी की पीडि़ता किशोरी ने थाना प्रभारी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। किशोरी ने बताया कि वह उसकी मां जागरण पार्टी में काम करती हैं। 26 मार्च को दोपहर में आरोपी ने घर में घुसकर घर वालों मारपीट की थी। सात अगस्त की रात 8 बजे दुकान से सामान लेकर लौटते वक्त छेडख़ानी की जिसकी शिकायत लेकर थाने गई थी।
एसपी साउथ दीपक भूकर ने बताया कि वायरल वीडियो में जो किशोरी है उसका बीएसयूपी आवास में अवैध कब्जे को लेकर मालकिन मिथिलेश से विवाद है। दस मार्च को दोनों पक्षों ने अपना ताला डाला था। सात अगस्त को किशोरी के पक्ष के लोग ताला तोड़ रहे थे जिस पर चौकी लाया गया था। मेडिकल कराने के बाद घर भेजा गया था। एसपी साउथ के मुताबिक जिस पर किशोरी ने छेडख़ानी का आरोप लगाया है। वह मकान मालकिन का भतीजा है। सुनियोजित तरह से वीडियो वायरल किया गया है।
यह भी खबरें पढें :
FACT CHECK : एक सितंबर से पूरे देश में खुल जाएंगे स्कूल और काॅलेज
#HIGHCOURT : नाबालिग शादीशुदा जोड़ा तो भी नहीं छिनता संविधान में दिया सुरक्षा का अधिकार
आरोप है कि थाना प्रभारी Station Incharge ने काम के बारे में पूछा तो उसने जागरण पार्टी में काम करने की बात कही। आरोप है कि देर रात थाना प्रभारी गोविंद नगर अनुराग मिश्र पहले थाने Police Station में बैठाए रखे फिर बोले डांस करके दिखाओ तब कार्रवाई करेंगे। किशोरी का आरोप है कि आरोपी थाने का मुखबिर है। जिसके चलते पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है।
यह भी खबरें पढें :
भारत सरकार खेती में यूरिया UREA का उपयोग बंद करने वाली है!
#PMMODI ने टैक्सपेयर्स को लेकर की नई घोषणा
#UPSC प्रारंभिक परीक्षा में शामिल होने को CORONA टेस्ट नेगेटिव होना अनिवार्य का सच