KANPUR
#Uttarpradesh : काकादेव थाना क्षेत्र के आंबेडकरनगर (AmbedkarNagar) में गली के गुंडों ने दुष्कर्म की नीयत से घर में घुसकर किशोरी को दबोच लिय, उसके कपड़े फाड़ दिए और शराब से नहला दिया था। मोहल्ले के कुछ लोग पहुंच गए और बदमाशों को वहां से भगाया। शिकायत करने पीड़िता जब थाने पहुंची वहां मौजूद पुलिसकर्मियों (Police) ने भी उससे खराब तरीके से बात की। उससे कहा गया कि तुम इतनी खूबसूरत तो नहीं कि कोई तुमको छेड़े। घटना करीब ढाई माह पुरानी हो चुकी है। पीड़िता अपनी फरियाद को लेकर शुक्रवार को एसपी पश्चिम के पास पहुंची। एसपी पश्चिम डॉ. अनिल कुमार ने बताया कि मामले में जांच के आदेश दिए गए हैं। किशोरी की शिकायतों की जांच पिंक चौकी प्रभारी को दे दी गई है।
पीडि़ता ने बताया की क्षेत्र के कुछ गुंडों ने 15 जून को उसे घर में दबोच लिया, कपड़े फाड़ डाले और दुष्कर्म की कोशिश की और शराब से नहला दिया। इस बीच मोहल्ले के लोग आ गए तो इज्जत बच गई। किशोरी के मुताबिक इन गुंडों की वजह से उसे पढ़ाई छोड़नी पड़ी थी। जब वह शिकायत लेकर थाने पहुंची तो पुलिस अधिकारी ने कहा- तुम इतनी खूबसूरत तो नहीं है कि कोई तुमसे छेड़छाड़ करे, तुम्हें अपनी जीप में बिठाकर शहर में घुमाएंगे, देखते हैं कि कौन छेड़ता है। उसकी शिकायत पर एनसीआर दर्ज कर दी गई लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।
यह भी खबरें पढें :
- एक सवारी को लेकर राजधानी दौडी 535 किलोमीटर
- #UTTARPRADESH : एक #IAS और आठ PCS अफसरों के तबादले
- इस राज्य के मुख्यमंत्री हुए #CORONAPOSITIVE
पीडि़ता ने बताया कि कुछ दिनो पहले वह एसएसपी से मिली तो उन्होंने फिर थाने जाने को कहा। इस बार फिर उसे थाने में अपमान का घूंट पीना पड़ा। कोरोना के चलते वह दुपट्टे से मुंह ढकी हुई थी। आरोप है कि थानेदार ने उससे कहा कि जरा मुंह खोलकर दिखाओ, देखें तो कितनी खूबसूरत हो कि लोग तुम्हारे साथ दुष्कर्म की कोशिश कर रहे हैं। न्याय न मिलने पर किशोरी शुक्रवार को एसपी पश्चिम डॉ. अनिल कुमार के सामने पेश हुई और आपबीती सुनाई। एसपी पश्चिम डॉ. अनिल कुमार ने बताया कि मामले में जांच के आदेश दिए गए हैं। किशोरी की शिकायतों की जांच पिंक चौकी प्रभारी को दे दी गई है।
यह भी खबरें पढें :
- जानें, क्यों लिया था #GANESHJI ने छठा अवतार
- #PITRIPAKSHA : जानिए, श्राद्ध का विधान और किस तारीख को है कौन-सा श्राद्ध
-
#CHANDIGARH : कोरोना पाॅजिटिव केस रोज दो सौ पार, प्रशासन चलाएगा सीटीयू बसें