शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है…
उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में बुधवार को दर्दनाक हादसा हो गया। हादसे में चार लोगों की मौत हो गई है, जबकि आठ लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बस का तेल खत्म हो गया था…
घटना मथुरा के जमुना पार थाना इलाके में बुधवार एक्सप्रेस-वे के 105 माइल स्टोन पर हुआ। यहां खड़ी बस में कैंटर ने पीछे से टक्कर मार दी। जिससे चार लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में तीन बस के यात्री थे, ये सभी बस के पीछे खड़े होकर दातुन कर रहे थे। जबकि एक कैंटर चालक की मौत हुई है। हादसे में आठ लोग घायल हुए हैं, घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि बस का तेल खत्म हो गया था, इसलिए बस सड़क किनारे खड़ी थी।
यह भी खबरें पढें :
#UTTARPRADESH : पूर्व बीजेपी अध्यक्ष की गोली मारकर हत्या
शिवजी जहाँ-जहाँ स्वयं प्रगट हुए उन बारह स्थानों पर स्थित शिवलिंगों को ज्योतिर्लिंगों के रूप
#CRIME : पहले रस्सी से बांधा, फिर पति-पत्नी को मारी गोली
परिवार ने संजय राउत को 48 घंटे में माफी मांगने का नोटिस भेजा
जन्माष्टमी के अगले दिन होता है #DAHIHANDI जानें, शुभ मुहूर्त
जांच शुरू कर दी है…
मृतकों की शिनाख्त मोहम्मद रमजानी पुत्र अंसारी निवासी सिसिया पंचायत थाना बराड़ी जिला कटिहार बिहार, गोपाल पुत्र मंगल निवासी जिला कटिहार, मोहम्मद शमशेर पुत्र इदरीश निवासी सीसिया पंचायत थाना बराड़ी बिहार के रूप में हुई है। जबकि कैंटर चालक की पहचान नरेंद्र मिश्रा पुत्र तारा सिंह निवासी लालगोपालगंज इलाहाबाद के रूप में हुई है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच शुरू कर दी है।