प्रयागराज: करछना थाना क्षेत्र के सेमरी गांव में भूमि विवाद को लेकर हुई मारपीट के दौरान चाचा ने अपनी लाइसेंसी बंदूक से दो भतीजों पर फायर झोंक दिया। जिससे दीपक शुक्ला (22) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा भतीजा वैभव शुक्ला (25) एसआरएन अस्पताल है।
HIGHCOURT का केंद्र को निर्देश- समान नागरिक संहिता लागू करने को सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइंस पर करे विचार कल है संकष्टी चतुर्थी, जानें व्रत की पौराणिक कथा
घटना के बाद पुलिस ने पूरे गांव की घेराबंदी कर धान के खेत में छिपे आरोपी चाचा को एक नाली लाइसेंसी बंदूक और तीन कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया। तनाव को देखते हुए पूरा गांव पुलिस छावनी में तब्दील हो गया है।
स्पेशल खोया मटर पनीर सब्जी बढ़ाएगी खाने का स्वाद चंद्र दोष को दूर करने के लिए जरूर करें ये उपाय
सेमरी गांव निवासी दिनेश शुक्ला व नीलू शुक्ला सगे भाई हैं। दोनों भाइयों में जमीन और रास्ते को लेकर काफी समय से विवाद चला रहा था। सोमवार को सुबह छह बजे एक लड़का विवादित भूमि पर लघुशंका कर रहा था। इसको लेकर दोनों पक्षों के बीच विवाद शुरू हो गया। देखते-देखते लाठी-डंडे और असलहे निकल गए।
कैल्शियम आयरन से भरपूर तिल गुड़ की बर्फी जानिए, कब है UTPANNA EKADASHI? तिथि, मुहूर्त और… जानिए कथा, भगवान शिव के क्रोध से कैसे हुआ काल भैरव का जन्म?
घटनास्थल पर ही हो गई दीपक की मौत
इस दौरान नील कमल शुक्ला उर्फ नीलू शुक्ला ने अपनी लाइसेंसी बंदूक से भतीजे दीपक शुक्ला और वैभव शुक्ला पुत्र दिनेश शुक्ला के ऊपर फायर कर दिया। गोली लगने से दोनों जमीन पर गिरकर तड़पने लगे। घटना से गांव में अफरातफरी मच गई। घायलों को स्वरूपरानी नेहरू हास्पिटल ले जाया गया, जहां दीपक शुक्ला को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। वैभव की हालत नाजुक बनी हुई है।
#UTTARPRADESH : प्रेमी के साथ शादी की जिद पर अड़ी युवती, भाई ने दी जान घर पर कच्चे पपीते की स्वादिष्ट सब्जी बनाने की आसान रेसिपी
खेत में छिप गया था आरोपी
घटना की सूचना मिलने के बाद करछना थाने की पुलिस (police) के अलावा बड़ी संख्या में फोर्स गांव में पहुंच गई। भतीजे की हत्या का आरोपी नीलू शुक्ला बंदूक लेकर गांव में ही एक धान के खेत में जाकर छिप गया था। पुलिस ने काफी देर तक उसकी खोजबीन की लेकिन पता नहीं चला। इसके बाद धान के खेत में छिपे होने की आहट पर पुलिस ने खेत को चारों तरफ से घेर लिया। काफी जद्दोजहद के बाद उसने खुद को पुलिस के हवाले किया। उसके कब्जे से एक नाली लाइसेंसी बंदूक और तीन जिंदा कारतूस बरामद किया गया। बताया जाता है कि आरोपी प्रयागराज शहर में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता है।
जानें, मार्गशीर्ष महीने में प्रमुख व्रत कब मनाएं जाएंगे #BIHAR : ट्रेन रोक युवती को खींचकर उतारा, सामूहिक दुष्कर्म के बाद की हत्या