Sushil Mishra
Renukoot
सोमवार की देर रात में नकाबपोश बदमाशों ने बीच सड़क पर रेणुकूट नगर पंचायत अध्यक्ष की गोली मार कर हत्या कर दी। वारदात के समय वे गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें हिंडाल्को अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन डॉक्टरों ने गंभीर स्थिति देखते हुए वाराणसी के लिए रात में ही रेफर कर दिया। जहां रेणुकूट नगर पंचायत अध्यक्ष को रात 2:30 बजे मृत घोषित कर दिया गया।
इस तरह बदमाशों ने वारदात को दिया अंजाम
नगर पंचायत चेयरमैन शिव प्रताप सिंह उर्फ बबलू सिंह सोमवार की रात करीब दस बजे अपने आवास पर बने कार्यालय में कुछ साथियों के साथ बैठे थे। इसी दौरान दो युवक बाइक से आए और कार्यालय के सामने दूसरी पटरी में बाइक खड़ी किए। दोनों उतरकर कार्यालय में पहुंचे। वहां एक आरोपित बाहर खड़ा रहा और दूसरे ने अंदर घुसते ही नमस्कार किया। चूंकि उस समय चेयरमैन शिव प्रताप कहीं फोन पर बात कर रहे थे इसलिए ध्यान नहीं दिए।
जब तक उनके साथी कुछ समझते तब तक युवक ने उनके सीने को निशाना बनाते हुए फायर झोंक दिया। गोली उनके कंधे के थोड़ा नीचे लगी। पास में बैठे लोग उठकर जब तक पकड़ते तब तक उसने दूसरी गोली भी मार दी और असलहा लहराते हुए फरार हो गया। आनन-फानन घायल चेयरमैन को हिंडाल्को अस्पताल ले जाया गया, वहां से चिकित्सक ने रेफर कर दिया। वाराणसी के ट्रामा सेंटर में रात में ही उनकी मौत हो गई।
इन पर मुकदमा दर्ज
इस मामले में अवनीश सिंह की तहरीर पर रेणुकूट नगर पंचायत के पूर्व चेयरमैन अनिल सिंह, उनके भाई बृजेश सिंह, राकेश सिंह, खाड़पाथर निवासी जमुना सिंह व चाचा कालोनी निवासी राकेश मौर्या के खिलाफ हत्या, षड्यंत्र करने सहित कई धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है।