JAIHINDTIMES
LUCKNOW
उत्तर प्रदेश Uttar Pradesh के 1998 बैच के 22 पीसीएस PCS अधिकारियों को भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) में प्रमोट करने का निर्णय लिया गया है. मंगलवार को प्रदेश के मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी की मौजूदगी में हुई डीपीसी की बैठक में 1998 बैच के पीसीएस PCS अधिकारियों के प्रमोशन के निर्णय पर मुहर लग गई. लखनऊ में हुई डीपीसी की बैठक में मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी के साथ ही अपर मुख्य सचिव मुकुल सिंघल भी मौजूद थे.
जिन अधिकारियों को पीसीएस से आईएएस में प्रमोट किया गया है, उनमें राजधानी लखनऊ के नगर आयुक्त रहे डॉक्टर इंद्रमणि त्रिपाठी और 1997 बैच के पीसीएस अधिकारी प्रेम प्रकाश सिंह के नाम भी शामिल हैं.
यह भी खबरें पढें :
आइए जानें, #RUDRAKSHA की उत्पत्ति की कथा
मां वैष्णो देवी की यात्रा आज से शुरू, इतने श्रद्धालु कर पाएंगे दर्शन
बद्रीनाथ सिंह, अंजनी कुमार सिंह, अविनाश सिंह, ज्ञानेन्द्र सिंह, जयशंकर दुबे, आशुतोष कुमार द्विवेदी, राकेश चंद्र शर्मा, मनोज कुमार को भी पीसीएस से आईएएस कैडर में प्रमोशन दिया गया है. आनंद कुमार, आलोक कुमार, राज कुमार-प्रथम, सौम्य श्रीवास्तव, गरिमा यादव, शीलधर सिंह यादव, अनिल कुमार यादव, जंग बहादुर यादव-प्रथम, ओमप्रकाश वर्मा, अजय कांत सैनी, गिरिजेश कुमार त्यागी और राकेश कुमार मालपानी को भी प्रमोट किया गया है.
यह भी खबरें पढें :
गणेश चतुर्थी पर #INDIANRAILWAYS इस रूट पर चलाएगा इतनी स्पेशल ट्रेनें
#GANESHCHATURTHI : इस बार बन रहे हैं ये महासंयोग, जानें…
#HARTALIKATEEJ : जानें कब है श्रेष्ठ मुहूर्त
1998 बैच के चार पीसीएस अधिकारियों को प्रमोशन नहीं मिला है. इसके पीछे की वजह इन अधिकारियों के खिलाफ विभागीय जांच का जारी होना बताया जा रहा है. बताया जा रहा है कि इस संबंध में आदेश एक हफ्ते बाद जारी कर दिया जाएगा.