RAHUL PANDEY
लखनऊ (Lucknow) पीजीआई क्षेत्र में तैनात महिला सिपाही रुचि सिंह की हत्या के आरोप में एक तहसीलदार को गिरफ्तार किया गया है। प्रतापगढ़ के रानीगंज में तैनात तहसीलदार ने हत्या की साजिश रची थी। पूछताछ किए जाने पर पद्मेश ने बताया कि फेसबुक के जरिए रुचि से उसकी दोस्ती हुई थी। दोनों के बीच गहरे संबंध थे। रुचि पहले से ही विवाहित थी। फिर वह लगातार तहसीलदार पर शादी करने का दबाव बना रही थी।
BANK HOLIDAYS: 13 दिन बंद रहेंगे बैंक, चेक करें लिस्ट #KANPUR BUS ACCIDENT: 14 जिलों में नगर बस संचालन के लिए नई गाइड लाइन #BREAKING : एसीपी गोविंद नगर विकास पांडे से तू-तू मैं-मैं #BREAKING : भाजपा प्रत्याशी सुरेश अवस्थी ने पार्षद के साथ की गाली-गलौज UP ELECTION 2022 VOTING: तीन बजे तक 48.81 फीसदी मतदान, कानपुर में…
सोशल मीडिया में पोस्ट डाल कर मदद मांगी थी
बिजनौर निवासी रुचि सिंह की तैनाती पुलिस मुख्यालय में थी। 13 फरवरी को उसकी ड्यूटी थी। काम पर नहीं आने पर रुचि को उसके साथी तलाश रहे थे। उसकी सहेली ने सोशल मीडिया में पोस्ट डाल कर मदद मांगी थी। वहीं, रुचि का मोबाइल फोन भी लगातार बंद था। सिपाही के बारे में कोई जानकारी नहीं मिलने के बाद शनिवार को गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी। वहीं, गुरुवार को माती स्थित नाले में एक महिला का शव मिला था। जिसका हुलिया लापता सिपाही से मेल खा रहा था। एसीपी कैंट अर्चना सिंह के मुताबिक शव की पहचान के लिए सिपाही के भाई शुभम और पिता योगेंद्र को सूचना दी गई थी। रविवार को शुभम लखनऊ पहुंचा था। जिसके बाद पुलिस उसे लेकर पोस्टमार्टम हाउस पहुंची थी। जहां शुभम ने शव की पहचान बहन रुचि के तौर पर की है।
#KANPUR : महापौर प्रमिला पाण्डेय के खिलाफ मुकदमा दर्ज ASSEMBLY ELECTION 2022: कानपुर समेत 9 जिलों में चल रही वोटिंग, जानिए… #UTTARPRADESH ASSEMBLY ELECTIONS 2022 : 2251 पोलिंग बूथों पर तीसरी नजर #MAHASHIVRATRI : बन रहा है यह योग, जानें… इस साल दो दिन रहेगी VIJAYA EKADASHI? जानें
तहसीलदार से थे संबंध, शादी का बना रही थी दबाव
लापता सिपाही के मोबाइल की डिटेल खंगालने पर पुलिस को एक संदिग्ध नम्बर मिला था। जो प्रतापगढ़ के रानीगंज में तैनात तहसीलदार पद्मेश श्रीवास्तव का था। इस सूचना पर तहसीलदार को हिरासत में लिया गया। पूछताछ किए जाने पर पद्मेश ने बताया कि फेसबुक के जरिए रुचि से उसकी दोस्ती हुई थी। दोनों के बीच गहरे संबंध थे। रुचि पहले से ही विवाहित थी। फिर वह लगातार तहसीलदार पर शादी करने का दबाव बना रही थी। इंस्पेक्टर पीजीआई धर्मपाल सिंह के मुताबिक पद्मेश श्रीवास्तव से हत्या किस तरह और कब की गई। शव को कैसे ठिकाने लगाया। इन सवालों के जवाब मिलना बाकी है। उनसे पूछताछ की जा रही है।
#ELECTION2022 : वोट देने में हो रही परेशानी तो जाने पूरे नियम #KANPURNEWS : वकील के घर से मिली 57 पेटी, शराब बांटने की थी तैयारी #HIGHCOURT : सब्सिडी घोटाले की जांच सीबीआई को सौंप दी कब लगेगा साल का पहला चंद्र ग्रहण, जानें