प्रतापगढ़ : जिले में जहरीली शराब (Poisonous liquor) के कारोबार ने फिर सगे भाइयों समेत पांच लोगों की जान ले ली। उदयपुर के कटरिया गांव के चार व राकी के एक व्यक्ति की जहरीली शराब पीने से मौत हो गई, जबकि आहड़ बीहड़ गांव में दो लोगों की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। तीन लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। शराब (liquor) से चार लोगों के मौत की खबर से प्रशासनिक अमले में हड़कंप मचा रहा। घटनास्थल पर पहुंचे जिलाधिकारी डॉ. नितिन बंसल व पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने लेखपाल संजय यादव व थानाध्यक्ष राकेश कुमार को निलंबित कर दिया।
#UTTARPRADESH : जहरीली शराब पीने से 4 की मौत, जिला आबकारी अधिकारी, SO समेत 7 निलंबित उत्तर प्रदेश में फिर से #LOCKDOWN लगाने की योजना ! #UTTARPRADESHNEWS : दो दिनों में 10 हत्याओं से थर्राया पूर्वांचल #KANPUR : ताऊ ने मासूम को बनाया हवस का शिकार #KANPUR : राजकीय बालिका संरक्षण गृह में कोरोना की दस्तक #UTTARPRADESHNEWS : महामारी अधिनियम अब 30 जून तक प्रभावी, अधिसूचना जारी
छानबीन में यह बात सामने आई है कि प्रधान पद के दावेदार ने इन लोगों को शराब पिलाई थी। एक प्रधान पद के दावेदार को हिरासत में भी लिया गया है। उदयपुर थाना क्षेत्र के कटरिया निवासी प्रदीप कोरी (35) व उसका भाई दिलीप कोरी (50) मंगलवार को अपने मामा सिद्धनाथ कोरी निवासी राकी के साथ गांव में प्रधान पद के दावेदार के जुलूस में शामिल होने गए थे। रात करीब दस बजे दोनों भाई घर लौटे मगर मामा सिद्धनाथ साइकिल से अपने घर के लिए निकल गया। आधी रात के बाद अचानक प्रदीप की हालत बिगड़ गई। परिजन उसे लेकर सीएचसी सांगीपुर पहुंचे। वहां से डाक्टरों ने जिला अस्पताल भेज दिया। रास्ते में प्रदीप की मौत हो गई।
शव लेकर परिजन घर लौटे तो दिलीप की हालत बिगड़ गई। उसे रायबरेली ले जाते समय उसकी भी मौत हो गई। दो भाइयों की मौत से पूरे गांव में हड़कंप मच गया। बुधवार की सुबह सिद्धनाथ का शव अठेहा बाजार में मिला। मामा व सगे भाइयों के मौत की खबर से हड़कंप मच गया। कटरिया निवासी राममिलन कोरी ने भी मंगलवार की रात शराब का सेवन किया था। बुधवार की सुबह उसकी भी तबियत खराब थी। मगर वह अपनी ससुराल अमेठी चला गया। वहां पहुंचने पर उसकी हालत बिगड़ गई। उसे उपचार के लिए मुंशीगंज स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां रात करीब सवा नौ बजे उसकी मौत हो गई। गांव के रामपाल सरोज (45) की हालत बिगड़ गई। हालांकि प्राइवेट डॉक्टर से दवा लेने के बाद उसकी तबियत सुधर गई। मगर बुधवार दोपहर फिर हालत खराब हो गई। परिजन उसे सांगीपुर सीएचसी ले गए। उसने भी दम तोड़ दिया। पांच मौतों की खबर से प्रशासनिक अमले में हड़कंप मच गया।
इन #BANK का हो रहा है विलय, जानिए क्या होगा असर जानें, अप्रैल माह के व्रत एवं त्योहार #KANPURNEWS : क्या-क्या हुए बदलाव, ऐसी होगी पुलिस कमिश्नरी #UTTARPRADESHNEWS : 13 एडीजे और सात सिविल जजों का तबादला, दूसरे जिलों से… क्या है अप्रैल फूल डे और कैसे हुई थी शुरुआत? #SONBHADRANEWS : डाला के लक्ष्मणनगर में बनेगा ओबरा तहसील का मुख्यालय SARA ALI KHAN की सिंडरेला लुक, तस्वीरें… जानें, कब से शुरू हो रही है CHAITRA NAVRATRI, किस दिन होती है मां के किस स्वरूप की पूजा
जानकारी के बाद थानाध्यक्ष उदयपुर मौके पर पहुंचे और सभी की मौत प्राकृतिक बताने लगे। हालांकि परिवार के लोग सभी के शराब पीने की बात करते रहे। मृतक प्रदीप के बेटे प्रवीण ने बताया कि सभी लोग प्रधान पद के दावेदार के जुलूस में शामिल होने गए थे, जहां सभी ने शराब पी थी। पुलिस ने सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। दूसरी ओर आहड़ बीहड़ गांव के गिरिजा का पुरवा में राजकुमार प्रजापति (35) का बुधवार को तो गांव के ही रामकिशुन सरोज (60) की मंगलवार की रात संदिग्ध हालत में मौत हो गई।
परिजनों ने रामकिशुन के शव का बुधवार को गांव में ही अंतिम संस्कार भी कर दिया। इनके परिजन शराब से मौत नहीं होने का दावा कर रहे हैं मगर गांव के लोगों का कहना है कि शराब पीने से दोनों की मौत हुई है।
यूपी में कई #IPS के तबादले, असीम अरुण कानपुर के पहले पुलिस कमिश्नर उत्तर प्रदेश सरकार ने होली को लेकर जारी की गाइडलाइन SUPREME COURT : कितनी पीढ़ियों तक आरक्षण जारी रहेगा UTTAR PRADESH: 1 अप्रैल से बदल जाएंगे बीयर और शराब के दाम #KANPUR BREAKING : जेके कॉटन मिल की गिरी दीवार, मचा हड़कंप
मौके पर पहुंचे प्रयागराज के अपर आबकारी आयुक्त दिनेश सिंह व जिला आबकारी अधिकारी पार्थ रंजन भी छानबीन करते नजर आए। जिलाधिकारी ने राजस्व, पुलिस व आबकारी की संयुक्त टीम को प्रत्येक पुरवों में जाकर शराब पीने से बीमार लोगों को चिह्नित कर अस्पताल भेजने का निर्देश दिया।