RAHUL PANDEY
शिमला
हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) में ड्राइवर-कंडक्टर के खाली पद भरने के लिए भर्ती की जाएगी। 75 टाइप-1 ई-बसें खरीदने की योजना पर काम चल रहा है। एचआरटीसी ने 225 डीजल बसों को टाइप-2 ई-बसों से बदलने के लिए मार्ग चिन्हित कर लिए हैं। मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू (CM Sukhvinder Singh Sukhu) ने बुधवार देर शाम परिवहन विभाग की बैठक की अध्यक्षता करने के बाद यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि एचआरटीसी को वित्तीय घाटे से उबारने के लिए सुधारात्मक कदम उठाए जाएंगे।
डीके लोकसभा चुनाव के बाद CM बनेंगे
मेन रोड में व्यापारी पर ताबडतोड फायरिंग कर लूट, पुलिस सप्ताह बाद भी तलाश रही हत्यारे
इन सुधारों से एचआरटीसी को आत्मनिर्भर बनाने, बेहतर वित्तीय संसाधन उपलब्ध कराने, कर्मचारियों और पेंशनरों को समय पर वेतन और पेंशन के भुगतान में मदद मिलेगी। ड्राइवरों और कंडक्टरों की भर्ती से परिवहन सेवाएं और सुदृढ़ होंगी। 75 टाइप-1 ई-बसें खरीदने के लिए टेंडर जारी कर दिए गए हैं, लेटर ऑफ अवार्ड अगले महीने तक जारी होने की उम्मीद है। इन 75 ई-बसों के लिए मार्ग चिन्हित कर लिए गए हैं। सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि ई-वाहनों के इस्तेमाल को बढ़ावा देकर कार्बन उत्सर्जन कम किया जाएगा। पहले ग्रीन बजट में यह सरकार की रणनीति का हिस्सा है।
लाइसेंस लेना होगा स्पा और मसाज सेंटरों को तेल-दवा के लिए
भाजपा मिशन 2024, मिस्ड कॉल से महासंपर्क अभियान
दीपावली में 82 नमूने लिए 40 फेल, महीनों बाद आई रिपोर्ट
शपथ ग्रहण की तैयारियां शुरू, दूसरी बार प्रमिला पांडेय लेंगी शपथ
बस पोर्ट, ई-डिपो की भी समीक्षा की
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू (CM Sukhvinder Singh Sukhu) ने बैठक के दौरान हमीरपुर में प्रस्तावित बस पोर्ट के निर्माण की भी समीक्षा की। उन्होंने कहा कि इसका निर्माण हिमाचल प्रदेश बस स्टैंड (Himachal Pradesh Bus Stand) प्रबंधन एवं विकास प्राधिकरण अगले दो वर्षों के भीतर करेगा। नादौन में ई-बस डिपो के निर्माण के लिए जमीन चिन्हित कर ली गई है।
कान्स के रेड कार्पेट पर SARA ALI KHAN ने दिखाया रॉयल अंदाज
हरिशंकर तिवारी थे डॉन श्रीप्रकाश शुक्ला के निशाने पर
पीएम NARENDRA MODI जून में करेंगे तीन रैलियां
आरटीई में स्कूलों का खेला, कानपुर में 181 स्कूल बंद दिखाए जा रहे