अवकाश निरस्त , कल व 31 मार्च को खुले रहेंगे कोषागार और बैंक
AGENCY
राज्य सरकार ने प्रदेश के कोषागारों के साथ शासकीय कार्य करने वाली समस्त बैंक शाखाओं में 30 मार्च को गुड फ्राइडे और 31 मार्च को हजरत अली के जन्मदिवस पर घोषित सार्वजनिक अवकाश निरस्त करने का निर्णय लिया है।
सार्वजनिक अवकाश निरस्त करने का निर्णय लिया
- बैंकों की वार्षिक लेखाबंदी भी रविवार के अवकाश की वजह से एक अप्रैल की बजाय दो अप्रैल कर दिया है।
- सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी निर्देश के मुताबिक 30 व 31 मार्च को कोषागारों के साथ प्रदेश में शासकीय कार्य करने वाली समस्त बैंक शाखाएं सामान्य कार्यदिवसों की तरह काम करेंगे।
- गुरुवार को हालांकि महावीर जयंती पर अवकाश रहेगा। हजरत अली के जन्मदिवस के लिए पहले 21 मार्च का अवकाश तय किया था लेकिन इसे लेकर सुझाव आने के बाद यह अवकाश 31 मार्च के लिए तय किया गया था।
- अब कोषागार व शासकीय कार्य करने वाली बैंक शाखाओं के लिए इसे भी निरस्त कर दिया गया है।
Loading...