Valentine OTT Release: वेलेंटाइन वीक चल रहा है, तो ऐसे में रोमांटिक मूवीज देखने का मन सभी का करता है। पार्टनर के साथ घर में ही बैठकर 14 फरवरी के दिन को स्पेशल बनाने के लिए ओटीटी का विकल्प चुन सकते हैं। Valentine OTT Release
आर्यन खान की डायरेक्टोरियल डेब्यू सीरीज की अनाउंसमेंट में मौजूद रहे Shah Rukh Khan
इस दिन कई मोस्ट अवेटेड रोमांटिक ड्रामा फिल्मों का प्रीमियर होने वाला है। सिनेमाघरों में जाने की जरूर भी नहीं पड़ेगी।
धूम धाम फिल्म
यामी गौतम फिल्मों में निभाए किरदारों के लिए जानी जाती हैं। इन दिनों एक्ट्रेस अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म धूम धाम (Dhoom Dhaam) को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। इसमें उनके साथ प्रतीक गांधी नजर आएंगे। ट्रेलर से ही पता चल गया है कि यह मूवी एक पति-पत्नी की कहानी को दिखाती है, जिनकी जिंदगी में शादी के बाद बड़ा बदलाव होता है। प्रतीक के किरदार को उनकी पत्नी का असली रूप विवाह के बाद देखने को मिलता है। इसमें आपको एक्शन और रोमांस का फुल डोज मिलेगा। टीजर और ट्रेलर से इस बात का अंदाजा भी लग गया है कि फिल्म में कॉमेडी का भी तड़का लगाया गया है। बता दें कि इसे 14 फरवरी को नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया जाएगा।
बेयोंसे ने ग्रैमी अवॉर्ड्स में रचा इतिहास
कधलिका नेरामिल्लै
रवि मोहन और निथ्या मेनन की मोस्ट अवेटेड फिल्म कधलिका नेरामिल्लै भी वेलेंटाइन वीक में ओटीटी पर रिलीज होगी। रोमांटिक कॉमेडी वाली ये मूवी प्यार, गलतफहमियों के बीच की समस्याओं और दिल छूने वाली कहानी को दिखाएगी। ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर 11 फरवरी को इसका प्रीमियर किया जाएगा।
प्यार टेस्टिंग फिल्म
वेलेंटाइन डे के मौके पर ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर प्यार टेस्टिंग (Pyaar Testing) फिल्म भी दस्तक दे रही है। रोमांटिक और कॉमेडी जॉनर की इस मूवी को पार्टनर के साथ भी देखा जा सकता है। फिल्म की कहानी मैरिज कपल के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसमें प्यार और भावनाओं का बढ़िया तालमेल दिखाया गया है। कहा जा सकता है कि इमोशनल लोग इस मूवी से ज्यादा अच्छे ढंग से लगाव महसूस कर पाएंगे।
मार्को फिल्म
उन्नी मुकुंदन की चर्चित फिल्म मार्को (Marco Movie) को भी देखा जा सकता है। ओटीटी पर यह फिल्म भी 14 फरवरी को दस्तक देगी। एक्शन जोनर की फिल्मों को देखना पसंद करते हैं, तो आपको इसे मिस नहीं करना चाहिए। इसमें खूब सारा ड्रामा और एक्शन देखने को मिलेगा।
ओटीटी पर रिलीज होने वाली इन तमाम चर्चित फिल्मों को वेलेंटाइन डे के खास मौके पर पार्टनर के साथ देखा जा सकता है।