Varanasi News: माघी पूर्णिमा स्नान करके वाराणसी आने वाले श्रद्धालुओं के आगमन को देखते हुए जिला प्रशासन (District Administration) ने व्यवस्थाएं चुस्त दुरुस्त कर दी है। Varanasi News
प्रयागराज महाकुंभ जाने से पहले पढ़ें NEW ट्रैफिक प्लान
गंगा घाट पर पहुंचकर कमिश्नर ने सभी समितियां को कड़ी चेतावनी दी है कि वह आरती को स्थगित कर दें। 15 फरवरी तक कोई आरती आयोजित नहीं की जाएगी।
पांच रास्तों से जा रहे श्रद्धालु, हो रही काउंटिंग
धाम में प्रवेश के पांच रास्ते हैं, जिसमें गंगा द्वार, गेट नंबर-2, ढूंढीराज, गेट नंबर-4, सरस्वती फाटक शामिल है। हर गेट से श्रद्धालुओं को प्रवेश दिया जा रहा है। सभी गेट पर काउंटिंग और ट्रैकिंग के लिए हेड कैमरे लगाए गए हैं। इसके अलावा आधुनिक एआई कैमरे भी इंस्टॉल हैं। इसके रेंज में आते ही ऑटोमेटिक श्रद्धालुओं की गिनती हो जा रही है।
जाने, क्यों रखते हैं साधु-संत लंबी जटाएं?
प्रयागराज में लाखों श्रद्धालु ‘रोड अरेस्ट’, 300 किलोमीटर पहले पुलिस की हिदायत
दशाश्वमेध घाट पर बढ़ रही लगातार भीड़
दशाश्वमेध घाट पर लगातार श्रद्धालुओं की भीड़ पहुंच रही है। लोग सबसे पहले गंगा स्नान कर रहे हैं। घाट को खाली करने के लिए जल पुलिस कार्यालय से लगातार लाउडस्पीकर के माध्यम से घाट खाली करने के लिए अपील की जा रही है। जिससे आने वाले और श्रद्धालु गंगा में स्नान कर सकें।
अब तक करोड़ों श्रद्धालुओं ने किया दर्शन
श्री काशी विश्वनाथ मंदिर ट्रस्ट के कार्यकारी अधिकारी विश्व भूषण मिश्रा ने बताया कि मंदिर में जीर्णोद्धार के बाद से श्रद्धालुओं की संख्या में अब तक की सर्वाधिक वृद्धि दर्ज की गई है। पिछले महीने 1.40 करोड़ श्रद्धालुओं ने दर्शन किए।
महाशिवरात्रि भगवान शिव का एक महत्वपूर्ण त्योहार है, जो फाल्गुन माह के प्रथम भाग के चौदहवें दिन मनाया जाता है, जो इस वर्ष 26 फरवरी को है।
उन्होंने बताया महाकुंभ के दौरान, श्री काशी विश्वनाथ धाम और काशी नगरी में अभूतपूर्व संख्या में श्रद्धालु आए हैं। 11 जनवरी से 11 फरवरी तक रिकॉर्ड 1.40 करोड़ श्रद्धालु मंदिर में दर्शन के लिए आए हैं।
भारी भीड़ को देखते हुए, सुचारू दर्शन अनुभव सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक प्रबंध किए गए हैं।
उन्होंने बताया कि दो से चार घंटे तक लंबी कतारें लगने के बावजूद श्रद्धालुओं में उत्साह बना हुआ है।
उन्होंने कहा अगर किसी को कोई परेशानी होती है तो प्रशासन सक्रिय रूप से उनकी मदद कर रहा है।
गलियों में भीड़ को किया जा रहा डायवर्ट
गंगा घाट पर लगातार पर्यटकों से आग्रह किया जा रहा है कि वह गंगा स्नान करने के बाद घाट तत्काल खाली कर दें। जिससे और आने वाले श्रद्धालु गंगा स्नान कर सकें।
भीड़ को देखते हुए वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट ने गंगा घाट जाने वाले गलियों को चिह्नित किया है।
गोदौलिया क्षेत्र को एकल जोन घोषित कर दिया गया है।
काल भैरव मंदिर जाने के लिए एक लाइन लगाई जा रही है जिससे वहां रहने वाले लोगों को आने-जाने में समस्या ना हो।
महाकुंभ मेला हादसे में 30 लोगों की मौत की पुष्टि, मृतकों के परिजन को 25-25 लाख का मुआवजा