Varuthini Ekadashi 2024 : वरुथिनी एकादशी (Varuthini Ekadashi 2024) वैशाख मास की कृष्ण पक्ष की दशमी तिथि के अगले दिन मनाई जाती है। 04 मई वरुथिनी एकादशी है। पुरातन शास्त्रों में वरुथिनी एकादशी की महिमा और व्रत फल का गुणगान किया गया है। Varuthini Ekadashi 2024
हनुमान जयंती पर करें इन विशेष चीजों का दान
इंफ्लुएंजा उतर रहा फेफड़ों में, 7 की मौत
इस व्रत के पुण्य प्रताप से साधक दोष से बचते हैं। साथ ही साधक को सुख और सौभाग्य मिलता है। एकादशी व्रत में कई सख्त नियम हैं। इन नियमों का पालन करना अनिवार्य है। ऐसा करने से व्रत पूरी तरह से सफल होता है माना जाता है। वरुथिनी एकादशी पर विधि-विधान से भगवान विष्णु की पूजा करें, अगर आप भी उनकी कृपा पाना चाहते हैं। आइए, शुभ मुहूर्त, पूजा विधि एवं पारण का समय जानते हैं- Varuthini Ekadashi 2024
शुभ मुहूर्त
वैशाख माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि 03 मई को देर रात 11 बजकर 24 मिनट पर शुरू होगी और 04 मई को रात 08 बजकर 38 मिनट पर समाप्तहोगी। सनातन धर्म में उदया तिथि मान है। इसके लिए 04 मई को वरुथिनी एकादशी मनाई जाएगी।
पूजा विधि
वरुथिनी एकादशी के दिन ब्रह्म बेला में उठें। इस समय भगवान नारायण को प्रणाम कर दिन की शुरुआत करें। इसके बाद घर की साफ-सफाई कर गंगाजल युक्त पानी से स्नान करें। अब आचमन कर व्रत संकल्प लें और पीले रंग का नवीन वस्त्र धारण करें। अब सबसे पहले सूर्य देव को जल का अर्घ्य दें। इसके बाद पूजा गृह में पंचोपचार कर विधिपूर्वक भगवान विष्णु एवं मां लक्ष्मी की पूजा करें। भगवान विष्णु को पीले रंग का फूल, फल, हल्दी, अक्षत, चंदन, खीर आदि चीजें अर्पित करें। पूजा के समय विष्णु चालीसा, विष्णु कवच और स्तोत्र का पाठ करें। अंत में आरती कर सुख-समृद्धि की कामना करें। दिन भर उपवास रखें। संध्याकाल में आरती कर फलाहार करें। अगले दिन पूजा कर पारण करें।
बढ़ रहे इन्फ्लूएंजा वायरस के मरीज, बचाव के लिए इन बातों का रखें ध्यान
पहले लव-मैरिज, 64 दिन बाद ही पति ने पत्नी की हत्या की
पारण का समय
साधक 04 मई को सुबह 05 बजकर 37 मिनट से लेकर 08 बजकर 17 मिनट के मध्य व्रत खोल सकते हैं। इस समय में स्नान-ध्यान कर विधि-विधान से भगवान विष्णु की पूजा करें। इसके पश्चात ब्राह्मणों को दान देकर व्रत तोड़ें।
सीधा ही नहीं उल्टा भी चलेंगे तो मिलेंगे डबल फायदे
CHOLESTEROL KAISE CONTROL KARE
वजन घटाने के लिए डाइट में शामिल करें ये लो शुगर फ्रूट्स
डिसक्लेमर- इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें।