Vastu Shastra For Eating Food: भोजन करने के लिए भी वास्तु शास्त्र (Vastu Shastra) में सही दिशा बताई गई हैं. वहीं गलत दिशा की ओर मुंह करके खाना खाने से अच्छी-भली जिंदगी मुसीबतों से भर सकती है. Vastu Shastra For Eating Food
जानें, झाड़ू संबंधी नियम, ये गलतियां आपको कर सकती हैं कंगाल
नियमित पूजा-पाठ के बाद भी नहीं मिल रहा फल, तो…
टूटे बर्तन (broken utensils)
कभी भी टूटे-फूटे बर्तन में खाना ना खाएं, ना ही खाना हाथ पर रखकर खाएं. इससे भी घर में दरिद्रता बढ़ती है. बल्कि घर में टूटे-फूटे बर्तन रखें ही नहीं. इससे भारी वास्तु दोष पैदा होता है.
बिस्तर (Bed)
कभी भी बिस्तर पर बैठकर खाना नहीं खाएं. बेड पर खाना खाने से सौभाग्य भी दुर्भाग्य में बदल जाता है. जातक को कभी तरक्की नहीं मिलती है.
कंगाली (pauper)
यदि गलत दिशा में मुंह करके भोजन करें तो घर में कंगाली छा जाती है. परिवार कर्ज में डूब जाता है. कड़ी मेहनत के बाद भी आय नहीं बढ़ती है.
महादेव का ये मंदिर विश्व में सबसे ऊंचाई पर स्थित है
दक्षिण दिशा (south direction)
वास्तु शास्त्र के अनुसार कभी भी दक्षिण दिशा की ओर मुंह करके भोजन नहीं करना चाहिए. खाना खाने के लिए दक्षिण दिशा की ओर मुख करने की सख्त मनाही की गई है. दक्षिण की दिशा यम की मानी जाती है. इस दिशा की ओर मुंह करके खाना खाने से व्यक्ति की उम्र घटती है और दुर्भाग्य भी बढ़ता है.
आर्थिक तंगी (Financial scarcity)
वहीं पश्चिम दिशा की ओर मुंह करके खाना खाने से गरीबी और कर्ज बढ़ता है. कभी भी पश्चिम दिशा की ओर मुंह करके भोजन नहीं करना चाहिए. घर का मुखिया हमेशा परेशान रहता है.
उत्तर और पूर्व दिशा (north and east direction)
वास्तु के अनुसार खाना खाने के लिए सबसे सही दिशाएं उत्तर और पूर्व दिशा हैं. भोजन करते समय उत्तर या पूर्व दिशा की ओर मुंह करें. ऐसा करने से मां लक्ष्मी समेत सभी देवी-देवता प्रसन्न रहते हैं. साथ ही सेहत भी अच्छी रहती है.
बंटता है अनोखा प्रसाद!, इन 3 दिनों के लिए बंद रहता है मंदिर का कपाट
Disclaimer: यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. JAIHINDTIMES इसकी पुष्टि नहीं करता है.