Vat Savitri Vrat 2024 : हिंदू धर्म में त्योहार और व्रत बहुत महत्वपूर्ण हैं। यही कारण है कि आज हम वट सावित्री व्रत (Vat Savitri Vrat) की चर्चा करेंगे। हिंदू पंचांग में यह व्रत ज्येष्ठ अमावस्या पर मनाया जाता है। Vat Savitri Vrat 2024
क्या आपने कभी सुना है शाकाहारी मगरमच्छ? जो केवल…
किन लोगों के नहीं छुने चाहिए पैर, जाने…
यह इस वर्ष 6 जून, गुरुवार को मनाया जाएगा। इस दिन सुहागिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र, सुख और सुख के लिए व्रत रखती हैं। ऐसा कहा जाता है कि इस उपवास को रखने से परिवार के सदस्यों को सौभाग्य और वैवाहिक जीवन में सुख की प्राप्ति होती है।
साथ ही जीवन सुखमय बीतता है। वहीं, ज्योतिष शास्त्र में इस दिन को लेकर कई सारी बातें बताई गई हैं, जिनका पालन करना बेहद जरूरी है, तो आइए जानते हैं –
इस वजह से तिरुपति बालाजी की आखें रहती हैं बंद
AC ऐग्जास्ट के रास्ते बैजनाथ ज्वैलर्स समेत तीन दुकानों में चोरी
इन बातों का रखें ध्यान
सुबह जल्दी उठकर स्नान करें और लाल साड़ी पहनें।
बरगद के पेड़ के नीचे और पूजा स्थल को साफ करें।
इसके बाद अशुद्धियों को दूर करने के लिए थोड़ा सा गंगाजल छिड़कें।
फिर सप्तधान्य को एक बांस की टोकरी में भर लें और उसमें ब्रह्मा जी की प्रतिमा स्थापित करें।
दूसरी टोकरी में सप्तधान्य भरकर उसमें सावित्री और सत्यवान की प्रतिमा स्थापित करें।
दूसरी टोकरी को पहली टोकरी के बाईं ओर रखें।
एक करोड़ की आधुनिक मशीन होल्मियम लेजर से मूत्राशय ट्यूमर का ऑपरेशन
ज्येष्ठ अमावस्या पर राशि अनुसार करें इन चीजों का दान
जून में 5 नहीं बल्कि इतने दिन लगेगा पंचक
अब इन दोनों टोकरियों को बरगद के पेड़ के नीचे रख दें।
पेड़ पर चावल के आटे की छाप लगाएं।
पूजा के दौरान बरगद के पेड़ की जड़ में जल चढ़ाएं।
इसके बाद वट वृक्ष की परिक्रमा करें।
वट सावित्री व्रत की कथा सुनें।
व्रती बड़ों का आशीर्वाद लें।
गरीबों की मदद करें।
तामसिक चीजों से दूर रहें।
पूजा में हुई गलतियों के लिए क्षमा याचना करें।
एक टोकरी में फल, अनाज, कपड़े आदि रखकर किसी ब्राह्मण को दान कर दें।
बृजभूषण सिंह के बेटे करण के काफिले ने 2 बाइक सवारों को रौंदा
देश में सबसे ज्यादा गर्म दिल्ली, पारा 52.3º
रिटायर्ड IAS अधिकारी के पत्नी की हत्या, मामलें में 3 आरोपी गिरफ्तार
एक पर्ची खुली और सीमा साहू बन गईं प्रधान
ट्रेनों के AC हो रहे खराब, 62 ट्रेनों के AC हुए फेल
अस्वीकरण: ”इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। JAIHINDTIMES यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं।