ANURAG DWIVEDI
KANPUR
VDO Suspended for Molesting Female Worker : कानपुर (KANPUR) के बिल्हौर बीडीओ कार्यालय में तैनात महिला कर्मी से छेडछाड के मामले में वीडीओ (VDO) को निलंबित कर दिया गया है। बीते रोज डीएम के सामने राधन न्याय पंचायत के वीडीओ पर महिला कर्मी से छेडखानी की शिकायत आई थी। पूरे मामले को लेकर डीएम विशाख जी ने जांच कमेटी बनाई है। जांच में बीडीओ बिल्हौर पर आरोपी का साथ देने का दोषी पाया गया है। डीएम विशाख जी ने बताया कि जांच में बीडीओ को भी दोषी पाया गया है। इस संबंध में कार्रवाई को लेकर शासन को पत्र भेजा गया है। (VDO Suspended for Molesting Female Worker)
सुबह 5:43 बजे से शुरू होगा पूजन मुहूर्त, शिव व सिद्धि योग का अद्भुत संयोग
पूजा में इस बात का रखें खास ख्याल, भूलकर भी न करें ये काम
नाग पंचमी के दिन इस मंदिर में दर्शन मात्र से मिटता है कालसर्प दोष
कानपुर पुलिस कमिश्नर विजय सिंह मीणा को हटाया गया
27 जुलाई को खंड विकास अधिकारी कार्यालय में एक राधन न्याय पंचायत के ग्राम विकास अधिकारी कुमार ने कार्यालय की एक महिला कर्मी संग अभद्रता, धक्का-मुक्की और गाली-गलौज दी थी। जिसकी शिकायत पीड़ित महिला कर्मी ने उच्चाधिकारियों से की थी, गुरुवार को जिला विकास अधिकारी जेपी गौतम, जिला पंचायत राज अधिकारी कमल किशोर, एसडीएम बिल्हौर आकांक्षा गौतम मामले की जांच के लिए ब्लाक पहुंचे। यहां उक्त अधिकारियों ने बारी-बारी से पूरे मामले की जांच की।
जिला पंचायत राज अधिकारी ने बताया कि…
जांच में दोष सिद्घ होने पर तत्काल प्रभाव से ग्राम विकास अधिकारी अखिलेश कुमार को निलंबित कर दिया है, जांच में खंड विकास अधिकारी जेएन राव और आरोपी ग्राम विकास अधिकारी के एक ही जिले के निवासी होने के कारण बीते एक वर्ष से महिला उत्पीड़न पर पर्दा डालने, उच्चाधिकारियों को सूचित न करने, कार्यालय में अनुशासन न बना पाने, पीड़ित महिला कर्मी की शिकायत पर उसे फटकारने का दोषी पाया है। डीपीआरओ कहा कि बीडीओ बिल्हौर पर कार्रवाई जिलाधिकारी स्तर से होनी है, हम सभी जांच अधिकारियों ने रिपोर्ट तैयार कर उच्चाधिकारियों को प्रेषित कर दी है।
हर संकट दूर हो जाएगा दूर अगर सावन माह में करेंगे यह उपाय
वाराणसी के डीएम बने रहेंगे कौशल राज शर्मा
उन्नाव की डीएम बनी अपूर्वा दुबे
पुलिस-कमिश्नर का PRO, गैंगस्टर की बुलेट से भर रहा फर्राटा
मंकीपॉक्स, डेंगू, कोरोना और अन्य संक्रमित मरीजों को यहीं कराया जाएगा भर्ती
GSVM MEDICAL COLLEGE : GSVM में 15 नए चिकित्सा शिक्षक मिले