Advertisements
#VenkaiahNaidu : महाभियोग प्रस्ताव पर एक महीने तक किया था विचार
AGENCY
राज्यसभा के सभापति #VenkaiahNaidu ने आज कहा कि भारत के प्रधान न्यायाधीश दीपक मिश्रा के खिलाफ विपक्ष के महाभियोग प्रस्ताव के नोटिस को खारिज करने का उनका फैसला समय से और बगैर किसी जल्दबाजी के लिया गया है। यह फैसला एक महीने तक ‘पूरी तरह सोच विचार’ करने के बाद लिया गया।
मैं इस फैसले से संतुष्ट
- महाभियोग प्रस्ताव खारिज करने के एक दिन बाद नायडू ने कहा कि अभिव्यक्ति की आजादी इसकी अनुमति देती है लेकिन आखिरकार सच की जीत होती है।
- मुझसे जो अपेक्षा की जाती थी वह न्यायपूर्ण काम मैंने बेहतरीन तरीके से किया। उन्होंने कहा कि संविधान और न्यायाधीश जांच कानून 1968 के प्रावधानों का सख्ती से पालन करते हुए निर्णय किया।
- उच्चतम न्यायालय के 10 वकीलों के एक समूह से नायडू ने कहा कि मैंने अपना काम किया है और मैं इससे संतुष्ट हूं।
- नायडू ने कहा, ”मैं इस बात की फिक्र नहीं करता हूं कि इससे प्रशंसा मिलेगी. मुझसे जो उम्मीद थी, मैंने वही किया. राज्यसभा के सभापति के रूप में यही फैसला लेने की उम्मीद थी.
- सदन के कुछ सदस्यों का अपना नजरिया है और इस पर बात रखने का अधिकार भी है, लेकिन मेरे ऊपर इस पर फैसला लेने की जिम्मेदारी है.
- मैंने अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन किया और इस फैसले से संतुष्ट हूं.”
Loading...