Shubhangi Dwivedi
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक (Brajesh Pathak) ने कानपुर हैलट अस्पताल (Hallett Hospital) में 100 बेड की पीडियाट्रिक इंटेंसिव केयर यूनिट का उद्घाटन किया। उद्घाटन के मौके पर डिप्टी सीएम ने कहा कि प्रदेश के हर जिले में मेडिकल कॉलेज का निर्माण कराया जा रहा है। प्रदेश में मेडिकल कॉलेज में ही नर्सिंग कॉलेज का भी संचालन किया जाएगा।
वहीं सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल (viral video) हो रहा है जिसमें हैलट अस्पताल में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक को डॉक्टर-नर्स नहीं मिले। वह करीब 5 मिनट तक ‘कोई है…इधर आओ, नर्स को बुलाओ’ कहते रहे। इसके बाद वह खुद ही चल कर नर्स के पास पहुंचे। हालांकि तब तक नर्स दौड़ती हुई बाहर ही आ रही थी।
डिप्टी सीएम ने कहा, ”बहनजी इधर आइए
नर्स को देखते ही डिप्टी सीएम ने कहा, ”बहनजी इधर आइए। बुजुर्ग को आगे करते हुए कहा कि इनका मरीज नहीं मिल रहा है। ढुंढवा दीजिए। रहने-खाने की व्यवस्था न हो तो वह भी करा दीजिए।” नर्स के हामी भरने पर वह तीमारदार का फोन नंबर लेकर चले गए। इसका वीडियो भी सामने आया है, जिसकी लोगों में खूब चर्चा हो रही है।
दरअसल, डिप्टी सीएम और स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक पीडियाट्रिक इंटेंसिव केयर यूनिट का उद्घाटन करने पहुंचे थे। कार्यक्रम खत्म होने के बाद वह हैलट अस्पताल में ओपीडी के बाहर से निकले तो उन्होंने मरीजों को देखकर अपना काफिला रुकवा दिया। इसके बाद वह OPD में इलाज का पर्चा बनवा रहे लोगों के पास रुक गए और एक-एक कर समस्या पूछने लगे।
नहीं मौजूद था स्टाफ
हैलट अस्पताल के अंदर अचानक रुके काफिले के आसपास एक भी डॉक्टर या मेडिकल स्टाफ मौजूद नहीं था। इस दौरान उन्होंने एक मरीज के परिजन को देखा। इलाज के लिए डिप्टी सीएम ने मेडिकल स्टाफ या कॉलेज प्रशासनिक अधिकारियों को कई बार आवाज दी, लेकिन एक भी स्टाफ नहीं आया। इस बार वे ओपीडी गेट तक गए और नर्स को बुलाया और नर्स को मरीज का इलाज कराने के लिए कहा। मरीज का नंबर भी उन्होंने लिया।
लायंस क्लब ने वृद्धाश्रम में वितरित की लोई,शॉल व खाद्य सामग्री
कानपुर में कॉन्स्टेबल चला रहे थे अपहरण-वसूली गैंग
खाली पेट पिएं गाजर का जूस, मिलेंगे ये फायदे
कोविड-19 को लेकर सरकार अलर्ट, लिये ये फैसले
कोविड-19 को लेकर सरकार अलर्ट: त्योहारों और नए साल के जश्न पर रहे सतर्क
कोरोना को लेकर कानपुर में अलर्ट