Advertisements
#VideoconLoanControversy : चंदा कोचर ने जवाब देने के लिए मांगा और समय
#VideoconLoanControversy में घिरी आई.सी.आई.सी.आई. बैंक की एम.डी. और सी.ई.ओ. चंदा कोचर ने सेबी से इस मामले में जवाब देने के लिए और समय मांगा है। सूत्रों की मानें तो आई.सी.आई.सी.आई. बैंक और चंदा कोचर ने इस संबंध में बाजार नियामक को लिखा है। उन्होंने किस आधार पर नोटिस जारी किया है, यह जानकारी सांझा किए जाने की अपील की है।
कारण बताओ नोटिस
- बाजार नियामक सेबी ने आई.सी.आई.सी.आई. बैंक और चंदा कोचर को वीडियोकॉन लोन विवाद में कारण बताओ नोटिस भेजा था।
- इस नोटिस का जवाब देने के लिए बैंक और चंदा कोचर के पास वीरवार तक का समय था।
- इस मामले की जानकारी रखने वाले एक शख्स ने कहा कि सेबी ने आई.सी.आई.सी.आई. बैंक और चंदा कोचर को 12 पन्नों का कारण बताओ नोटिस भेजा है। यह नोटिस 23 मई को भेजा गया था।
Loading...