RAHUL PANDEY
Lucknow
अगर आपका आपकी जगह किसी और ने वोट डाल दिया है, तो घबराने की जरूरत नहीं है, बस आपका नाम वोटर लिस्ट में जरूर होना चाहिए, अगर हां तो इसके बाद आप टेेंडर वोट के माध्यम से वोटिंग कर सकते हैं. इसके लिए आपको अपने पीठासीन अधिकारी को डॉक्यूमेंट के माध्यम से यकीन दिलाना होगा कि आप यहीं के निवासी है. इसके बाद आप बैलेट पेपर के माध्यम से वोट दे सकेंगे. कम वोट के अंतर से हार जीत का फैसला न होने पर इसकी इस तरह के सभी वोटों की काउंटिंग की जाएगी.
जानें, मां लक्ष्मी की उत्पत्ति से जुड़ी कथा पूजा के समय जरूर करें संतोषी चालीसा का पाठ #GORAKHPUR : कांग्रेस का टिकट चेतना पांडेय को देने से नाराज कांग्रेसियों ने दिया सामूहिक इस्तीफा
पहचान को लेकर आपत्ति
इलेक्शन के दौरान अक्सर देखा गया है कि किसी वोटर्स के नाम कोई और वोट दे देता है, जिस कारण वह वोटर्स अपना वोट देने में असमर्थ हो जाता है, लेकिन इस बार ऐसा नहीं होने वाला है. इसकी वजह है कि अब टेंडर वोट के तहत अपने वोट का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसी तरह कई बार बूथ पर कुछ लोग पहचान को लेकर भी आपत्ति जता देते हैं, बाहरी बताकर वोट करने से भी रोकते हैं, तो ऐसे में भी वोटर्स चैलेंज वोट के माध्यम से अपने मतधिकार का इस्तेमाल कर सकता है.
#HIGHCOURT : चुनाव में क्यों हो रहा प्लॉस्टिक का इस्तेमाल #KANPUR BIG BREAKING: ई बस ने फिर ढाया कहर, 5 जख्मी #KANPUR : हैलट में नहीं मिल रहीं दवाएं, बाहर से ले रहे दवाएं
ड्यूटी कहीं और तो भी वोट
कानपुर (Kanpur) तीसरे चरण 20 फरवरी को वोटिंग होनी है, लेकिन सिटी के कई ऐसे लोग होंगे जो सेना और अद्र्धसैनिक बल में तैनात है. शहर से बाहरी क्षेत्र में इनकी तैनाती कहीं और हैं, तो ये वोटर्स फैमिली मेंबर में किसी को प्रॉक्सी वोट के माध्यम से लिखित रूप से वोट डालने का अधिकारी दे सकते हैं. साथ फैमिली मेंबर में वोट देने वाला वोटर पोस्टल बैलेट वोट का भी इस्तेमाल कर सकता है.
क्या है टेंडर वोट
वोटर कार्ड नहीं है फिर भी डाल सकते हैं वोट मां लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए शुक्रवार के दिन इन चीजों का करें दान #KANPUR : बैलेट पेपर वोटिंग में प्रशासन के दावे फेल !
वोटर जब बूथ पर वोट देने पहुंचता है, तो वोटर लिस्ट में उसका नाम जरूर होता है, लेकिन उसके नाम से पहले ही वोट पड़ चुका होता है, तो ऐसी स्थिति में पीठासीन अधिकारी बैलेट पेपर के माध्यम से वोट लेकर एक बंद लिफाफे में बंद कर देता है. काउंटिंग के समय कम वोट के अंतर मे हार जीत की स्थिति में इसकी गणना की जाती है, इसे टेंडर वोट कहते हैं.
ये हैं, चैलेंज वोट
कोई वोटर बूथ पर वोट (vote) देने पहुंचता है और बूथ पर कोई चैलेंज करता है कि इस नाम का वोटर्स यहां का निवासी नहीं है, तो ऐसे स्थिति में वोटर्स को पीठासीन अधिकारी को शिकायत करनी होती है. इसके बाद पीठासीन फार्म भरकर अपने स्तर पर वोटर्स की जांच कराएगा. अगर वोटर्स सही निकला तो वह वोट दे सकता है, वरना उसे पुलिस के हवाले कर दिया जाएगा.
#GORAKHPUR : अनैतिक संबंध के शक में युवक की हत्या #KANPURNEWS : हेलो साहब! वोटर आईडी नहीं आया, वोट कैसे डालूंगा कांग्रेस की लड़की ‘लड़की हूं लड़ सकती हूं’ का इस्तीफा
क्या है प्रॉक्सी वोट
अगर आप सेना और अद्र्धसैनिक बल में तैनात हैं और आपकी ड्यूटी दूसरी जगह लगी हुई है तो अपने फैमिली में से किसी मेंबर से वोट डलवा सकते हैं. पीठासीन अधिकारी जांच के बाद नमित वोटर को वोट डालने देगा. ऐेसे वोटर को दो अंगुलियों में अमिट स्याही लगाई जाएगी. प्रॉक्सी वोट के लिए मध्य और खुद के वोट के तर्जनी अंगुली में अमिट स्याही लगाई जाता है.