RAHUL PANDEY
Vigilance Raid on DM Close Friends : भ्रष्टाचार के आरोप में निलंबित किए गए औरैया के डीएम सुनील कुमार वर्मा के करीबियों के ठिकानों पर आज ताबड़तोड़ छापे पड़ रहे हैं। डीएम के करीबियों में शामिल रहे मखलू पांडेय और हरि तिवारी की खनन फार्म पांडेय ब्रदर्स के ठिकानों पर विजिलेंस (Vigilance) ने मंगलवार की सुबह-सुबह छापेमारी की। (Vigilance Raid on DM Close Friends)
KANPUR CITY THIRD EYE CLOSED: आखिर कैसे हो पाएगी सुरक्षा?
अलग-अलग ठिकानों पर एक साथ छापामारी (Vigilance Raid on DM Close Friends)
बता दें कि बालू खनन से जुड़ी यह फर्म लगातार विजिलेंस के रडार पर थी। पांडेय ब्रदर्स के मुरादगंज और अयाना स्थित घरों के अलावा बीजलपुर घाट पर भी छापा मारा गया है। बताया जा रहा है छापेमारी के दौरान दोनों से पूछताछ भी हुई है। मंगलवार की सुबह-सुबह पहुंची विजिलेंस टीम ने पांडेय ब्रदर्स की फर्म के अलग-अलग ठिकानों पर एक साथ छापामारी की। फिलहाल किसी को अंदर नहीं जाने दिया जा रहा है।
CHAITRA NAVRATRI 2022: नवरात्रि पूजा में मां को क्यों चढ़ायी जाती हैं लाल रंग की वस्तुएं, जानें
AC SIDE EFFECTS: अगर आप भी रोजाना कर रहे हैं AC का इस्तेमाल, तो जान लें ये
कमिश्नर राजशेखर ने जांच की थी (Vigilance Raid on DM Close Friends)
औरैया के डीएम को भ्रष्टाचार के आरोप में कल सस्पेंड कर दिया गया था। इस मामले में कमिश्नर राजशेखर ने जांच की थी। जांच रिपोर्ट मिलने के बाद मुख्यमंत्री ने डीएम को सस्पेंड का दिया। इसके साथ ही उन्होंने विजिलेंस को मामले की जांच का आदेश दिया। बताया जा रहा है डीएम के जिन करीबियों पर विजिलेंस का छापा पड़ा है उन्हें औरैया रत्न सम्मान भी दिया गया था।
CHAITRA NAVRATRI 2022: मां दुर्गा के नौ स्वरूपों को लगाएं ये भोग
विजिलेंस की छापामारी से डीएम के करीब रहे अन्य लोगों में भी खलबली मची हुई है। उन्हें विजिलेंस के छापों का डर सता रहा है। विजिलेंस की मदद के लिए मौके पर स्थानीय पुलिस भी मौजूद है। उम्मीद की जा रही है कि छापामारी की कार्रवाई पूरी होने के बाद विजिलेंस टीम इसकी पूरी जानकारी साझा करेगी।
CHAITRA NAVRATRI 2022: हर मनोकामना पूर्ण करने के लिए चैत्र नवरात्रि में करें ये उपाय
AURAIYA DM SUNIL VERMA SUSPENDED: सीएम योगी ने दिए जांच के आदेश
(Vigilance Raid on DM Close Friends)