#VijayRupani के सिर सजा सीएम का ताज, #NitinPatel होंगे डिप्टी सीएम
AGENCY
पिछले कई दिनों से चल रहे मंथन के बाद आखिरकार गुजरात के मुख्यमंत्री के लिए #VijayRupani के नाम पर मुहर लग गई है. आज गांधीनगर में पार्टी कार्यालय में पर्यवेक्षकों की मौजूदगी में हुई बैठक में विजय रूपाणी के नाम पर सहमति बन गई है. वहीं डिप्टी सीएम #NitinPatel को चुना गया है. इससे पहले तक कयास लगाए जा रहे थे कि बीजेपी गुजरात में भी यूपी का फॉर्मूला लागू करने पर विचार कर रही है.
25 या 26 दिसंबर को इस बारे में घोषणा हो सकती है
दो उपमुख्यमंत्री होने की संभावना जताई जा रही थी. गांधीनगर स्थित पार्टी कार्यालय में हुई बैठक में पर्यवेक्षक अरुण जेटली और सरोज पांडे के साथ विजय रूपाणी भी हैं.दो उपमुख्यमंत्रियों में एक चेहरा गणपत वसावा का माना जा रहा था. गणपत वसावा आदिवासी नेता हैं और पार्टी के लिए लंबे समय से काम करते रहे हैं. माना जा रहा है कि इस बारे में शुक्रवार को फैसला हो सकता है. हालांकि सूत्रों का कहना है कि 25 या 26 दिसंबर को इस बारे में घोषणा हो सकती है.
25 दिसंबर को हो सकता है शपथ ग्रहण समारोह
सूत्रों के मुताबिक गुजरात के नए मुख्यमंत्री का शपथ-ग्रहण 25 दिसंबर को हो सकता है, क्योंकि इस दिन पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का जन्मदिन है. साल 2012 के चुनावों के बाद नरेंद्र मोदी ने चौथी बार 25 दिसंबर को ही शपथ ग्रहण किया था.