RAHUL PANDEY
KANPUR के दो सबसे बड़े क्लब संचालकों के खिलाफ नाइट कर्फ्य और कोविड नियमों के उल्लंघन में एफआईआर दर्ज की गई है। संचालक और मैनेजर के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। लैंडमार्क और कैंट का स्टेटस क्लब दोनों के ही मालिक विकास मल्होत्रा हैं। थानेदारों और पुलिस अफसरों से साठगांठ होने के चलते इन पर कोई कार्रवाई नहीं होती है। विकास मल्होत्रा के रसूख के चलते पुलिस और प्रशासन भी कोई कार्रवाई करने से डरते हैं। यह कार्रवाई तो वीडियो वायरल होने के चलते हो गई, नही तो ऐसी देर रात पार्टियां इन होटलों में आम बात है। अंदरखाने की माने तो विकास मल्होत्रा ने रिपोर्ट दर्ज न हो और मामला रफादफा हो जाए इसके लिए कई फोन आलाधिकारी को किए थे। दरअसल पुलिस कमिश्नर असीम अरूण काफी सख्त हैं और उनके आगे किसी की भी नहीं चल रही है। इसकी एक बानगी यही है कि बीते रोज आईपीएस अनूप सिंह का तबादला हो गया।
अयोध्या, आगरा, नोएडा सहित कई शहरों में AAP निकालेगी तिरंगा यात्रा UTTARPRADESH : 4 IPS TRANSFER विज्ञापन में राष्ट्रपति और राज्यपाल की फोटो का इस्तेमाल, अफसर मौन #CMYOGI विपक्ष पर का निशाना- जब अब्बाजान ने वैक्सीन लगवा ली तो बोले हम भी लगवाएंगे कारोबारी से 45 लाख की लूट में दो पत्रकार समेत तीन गिरफ्तार
आखिर में मामला मैनेज नहीं हो सका
विकास मल्होत्रा का रसूख इतना कि वीडियो वायरल के बाद जब इस संबंध में पुलिस से जानकारी मांगी गई तो गोलमोल जवाब दिया गया। किसी तरह मामला मैनेज हो जाए इसका जुगाड खुद पुलिस कर्मी लगाते रहे। कुछ ने तो यह तक बताया कि पार्टी दस बजे से पहले ही खत्म हो गई थी। लेकिन आखिर में मामला मैनेज नहीं हो सका। बताया गया कि शासन की नीति व निर्देश के अनुसार 10 बजे के बाद रात्रि कर्फ्यू का आदेश है व सख्ती के साथ पालन कराया जा रहा है । लैंडमार्क व स्टेटस क्लब नामक दो प्रतिष्ठानों में देर रात्रि पार्टियाँ होती पाई गईं इस सम्बन्ध में कार्रवाई की गई है। एडीसीपी ईस्ट सोमेंद्र मीणा ने कार्रवाई की पुष्टि की है।
मतलब प्रधानमंत्री ने सब कुछ बेच दिया : #RAHULGANDHI वायरलेस सेट पर मां की गाली देने वाले डीसीपी ईस्ट अनूप कुमार सिंह पर मुख्यमंत्री ने की कार्रवाई #KANPURNEWS : जर्जर मकान ढहा, तीन लोगों की मौत #UTTARPRADESH : अलीगढ़ और मैनपुरी के नाम बदल सकती है #YOGISARKAR, जानिए नए नाम #KANPURCRIME : युवक ने पुजारी की गला रेतकर की हत्या #UTTARPRADESH : 11 आईपीएस अफसरों के तबादले
क्लब में चल रही थी दारू पार्टी और नाच-गाना
शासन के आदेश पर रात्रि कर्फ्यू का सख्ती से पालन किया जा रहा है। इसके बाद भी शनिवार रात होटल लैंड मार्क के दसवीं मंजिल पर LIV क्लब, वायु रेस्त्रा और बार और 16वीं मंजिल पर बने क्लबों में दारू पार्टी चल रही थी। सैकड़ों लोग नाच-गाना कर रहे थे। कोतवाली पुलिस ने छापेमारी करके नाइट कर्फ्यू का उल्लंघन होते पकड़ लिया। इसके बाद होटल के मैनेजर आशीष के खिलाफ महामारी अधिनियम और आपदा प्रबंधन की धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है। वहीं कैंट में स्टेटस क्लब में भी देर रात इसी तरह पार्टी चल रही थी। कैंट पुलिस ने छापेमारी करने के बाद क्लब संचालक विकास मल्होत्रा, शैलेंद्र और उमेश पांडेय के खिलाफ महामारी अधिनियम और आपदा प्रबंधन की धाराओं में एफआईआर दर्ज की है। नाइट कर्फ्य लागू होने के बाद नियमों का उल्लंघन करने पर क्लबों का वीडियो भी वायरल हुआ। दावा किया जा रहा है कि यह वायरल वीडियो इन्हीं क्लबों का है। जहां पर देर रात दारू पार्टी के साथ ही नाच-गाना भी चल रहा है।