बिकरू कांड में विकास दुबे Vikas Dubey मामले में अब पुलिस police की जांच विकास के दोनों बेटों पर पहुंच रही है। दरअसल जिस दिन विकास दुबे Vikas Dubey ने पुलिस की हत्या की थी उसके एक दिन पहले पत्नी रिचा दुबे और दोनों बेटे गांव में मौजूद थे। सूत्रों की माने तो तत्कालीन थाना एसओ विनय तिवारी से की गई मारपीटी और धमकी भी उनके सामने हुई थी।
बिकरू कांड इंस्पेक्टर दधिबल तिवारी ने बताया कि विकास के बेटों से जल्द लखनऊ जाकर पूछताछ की जाएगी। उनसे एक जुलाई की घटना के साथ ही मौके पर मौजूद लोगों की जानकारी जुटाई जाएगी।पुलिस ने उनसे पता लगाएगी कि विकास और विनय तिवारी के बीच क्या बातें हुई थीं और किस बात पर उनके बीच गर्मागरर्मी तेज हो गई थी।
29 जून को अमर दुबे की शादी में विकास दुबे Vikas Dubey ने अपनी पत्नी रिचा और दोनों बेटों को भी बुलाया था। शादी के बाद एक जुलाई तक तीनों गांव में ही थे। एक जुलाई की दोपहर तत्कालीन थाना प्रभारी Station Incharge विनय तिवारीए राहुल पर हमले के मामले में पूछताछ के लिए गांव पहुंचा था। पुलिस को मुखबिरों के जरिए पता लगा है कि उस दौरान विकास अमर दुबे Amar Dubey की शादी में लगाए गए टेंट और अन्य कारीगरों का हिसाब कर रहा था। उसके बेटे भी वहां मौजूद थे।
विकास को जब पता चला कि पुलिस पूछताछ के लिए बाल गोविंद के घर पहुंची है तो वह भी बेटों के साथ वहां पहुंच गया। इसके बाद उसने बेटों के सामने ही विनय तिवारी से मारपीट कर धमकी दी थी। पुलिस अब तक विकास के दोनों बेटों से उस घटना को लेकर पूछताछ नहीं कर सकी है।
यह भी खबरें पढें :
UNLOCK-3 : होटल खोलने की इजाजत, जिम खोलने पर रोक
#GANESHCHATURTHI : जानें, महत्व और इतिहास
कुंवारी कन्याएं इस विधि से करें #HARTALIKATEEJ व्रत एवं पूजा