Vikrant Massey: बॉलीवुड अभिनेता विक्रांत मैसी (Vikrant Massey) के हालिया इंस्टाग्राम पोस्ट में अभिनय से संन्यास लेने का एलान किया है। हाल ही में अभिनेता फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ में नजर आए थे।Vikrant Massey
Pushpa 2 Peelings Song: रिलीज होते ही यूट्यूब पर छाया गाना
इससे पहले, उन्हें ’12वीं फेल’ और ‘सेक्टर 36’ जैसी फिल्मों में उनकी बेहतरीन अदाकारी के लिए सराहा गया था। यह उम्मीद की जा रही थी कि विक्रांत इस सफलता का फायदा उठाकर आगे बढ़ेंगे, लेकिन अभिनेता ने अचानक से संन्यास लेने का फैसला किया है। 37 वर्ष की उम्र में वह अभिनय को अलविदा कहने जा रहे हैं।
करियर के पीक पर मौजूद रहने के बाद विक्रांत मैसी का एक्टिंग से संन्यास लेने का निर्णय किसी को रास नहीं आ रहा है। आइए जानते हैं कि अपने पोस्ट में उन्होंने क्या-क्या लिखा है।
Maharaja Opening Collection In China
2025 में एक्शन थ्रिलर से लेकर रोमांस तक फिल्मों को तक, लिस्ट…
घर वापसी का आया समय- विक्रांत
देर रात विक्रांत मैसी ने अपने ऑफिशियल instagram हैंडल पर एक सनसनीखेज पोस्ट कर सबको सरप्राइज कर दिया है। एक्टर ने अपने इंस्टा पोस्ट में एक्टिंग छोड़ने की घोषणा की है। उन्होंने लिखा है-
सभी को नमस्कार, पिछले कुछ सालों में मैंने बहुत देखा है, जो मेरे लिए अद्भुत रहा है। आप लोगों के प्यार-समर्थन का हमेशा अभारी रहूंगा।
लेकिन जैसे-जैसे समय आगे बढ़ रहा है, मुझे ये एहसास हो रहा है कि अब वक्त आ गया है कि मैं खुद को फिर से संभाल लूं और घर वापसी कर लूं।
एक पति, पिता और बेटे के तौर पर अपने परिवार की देखभाल करूं। एक एक्टर होने के नाते साल 2025 में हम लोग एक आखिरी बार मिलेंगे। मेरी 2 अंतिम फिल्में बाकी हैं। आप सबका धन्यवाद, मैं हमेशा आपका ऋणि रहूंगा।
फैंस बॉलीवुड सितारों को भूल जाते हैं साउथ सिनेमा के सुपरस्टार्स के सामने
Pre-wedding functions of Naga Chaitanya and Sobhita Dhulipala: pic
कैसा रहा विक्रांत का एक्टिंग करियर
इस तरह से विक्रांत मैसी ने एक्टिंग से संन्यास को लेकर बड़ी बात कर डाली है। बता दें कि साल 2007 में विक्रांत ने छोटे पर्दे के शो धूम मचाओ धूम से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की। लेकिन बालिका बधू के श्याम सिंह के किरदार में उन्होंने जमकर वाहवाही लूटी। इसके अलावा रणवीर सिंह की फिल्म लुटेरा (2013) से विक्रांत ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में कदम रखा था। इसके बाद उन्होंने कई फिल्मों में काम किया, जिनके नाम इस प्रकार हैं-
छपाक
हाफ गर्लफ्रेंड
गिन्नी वेड्स सनी
हसीन दिलरूबा
गैसलाइट
लव हॉस्टल
12th फेल सेक्टर 36
ऐसी कई मूवीज के जरिए विक्रांत ने बतौर एक्टर खूब नाम कमाया। वेब सीरीज मिर्जापुर ने उनके एक्टिंग करियर एक नई उड़ान दी थी।
ये होंगी आखिरी दो फिल्में
रिपोर्ट्स के अनुसार, विक्रांत फिलहाल दो फिल्मों – ‘यार जिगरी’ और ‘आंखों की गुस्ताखियां’ पर काम कर रहे हैं। इन फिल्मों के बारे में बात करते हुए अभिनेता ने लिखा, “2025 में हम एक आखिरी बार मिलेंगे। पिछले 2 फिल्में और कई सालों की यादों के लिए एक बार फिर धन्यवाद।”
Samantha Ruth Prabhu: ‘मेरे बारे में बहुत गलत बातें की गईं’
Nagarjuna के छोटे बेटे Akhil Akkineni ने रचाई सगाई