Virat Kohli on BCCI Family Rule: IPL 2025 के लिए बनाए गए नए नियम और BCCI द्वारा लगाई गई पाबंदियां, खिलाड़ियों को पसंद नहीं आ रही हैं. Virat Kohli on BCCI Family Rule
BCCI New Rules: ऑस्ट्रेलिया में हार के बाद BCCI सख्त
विराट कोहली (Virat Kohli) ने इसके खिलाफ आवाज उठाते हुए कहा है कि लोगों को यह समझाना बहुत मुश्किल होता है कि बाहर टीम के लिए बहुत कठिन परिस्थितियों से गुजरने के बाद परिवार से मिलने पर कितना अच्छा महसूस होता है. नियमानुसार अब किसी खिलाड़ी के परिवार के सदस्य IPL 2025 के दौरान ड्रेसिंग रूम में नहीं जा पाएंगे. यदि फैमिली मेंबर्स अभ्यास या मैच देखना चाहते हैं तो वे हॉस्पिटेलिटी बॉक्स में बैठकर देख सकते हैं.
ईएसपीएन क्रिकइन्फो के मुताबिक विराट कोहली ने कहा, “लोगों को यह समझा पाना मुश्किल है कि जब भी आपके साथ गंभीर समस्या होती है तो परिवार के पास जाकर आप कितना अच्छा महसूस करते हैं. मुझे नहीं लगता कि लोगों को इतनी समझ है कि यह असल में मददगार होता है. मुझे इस नियम से बहुत निराशा हुई है.”
अकेलेपन की समस्या
विराट ने कहा कि यदि कोई खिलाड़ी किसी दौरे पर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाता है तो वो जरूर चाहेगा कि उसके पास बातें साझा करने के लिए कोई होता. उन्होंने कहा कि हर एक व्यक्ति किसी ना किसी समस्या से जूझ रहा होता है, लेकिन परिवार का साथ मिलने से उसे बाकी सारी टेंशन दूर करने में मदद मिलती है. विराट कहते हैं कि बाहर आपने कितनी ही दिक्कतें झेली हों, लेकिन घर आकर सब नॉर्मल लगने लगता है. विराट ने कहा, “मैं ऐसे किसी भी मौके को मिस नहीं करूंगा, जहां मुझे अपने परिवार के साथ समय बिताने का मौका मिल रहा हो.”
तेज हवाओं के साथ आंधी-बारिश का अलर्ट
साफ शब्दों में कहें तो विराट ने फैमिली मेंबर्स को लेकर BCCI के नियम का विरोध किया है. खैर वो इस समय RCB के कैम्प में ट्रेनिंग कर रहे हैं. बता दें कि RCB का पहला मैच 22 मार्च को KKR से होना है, जो IPL 2025 का सबसे पहला मैच भी होगा.
क्या है BCCI का फैमिली नियम?
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जब भारतीय टीम बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेलने गई थी, तब उसे 3-1 से हार का सामना करना पड़ा था। इस हार के बाद बीसीसीआई ने सख्त नियम बनाए, जिसमें ये रहा कि प्लेयर्स पूरे टूर के दौरान परिवार और पत्नियों के साथ सफर नहीं कर सकेंगे।
ताकि उनके परफॉर्मेंस पर इसका असर न पड़े। 45 दिन से ज्यादा के टूर पर हो हफ्तों के बाद ही उनका परिवार शामिल हो सकेंगे और 14 दिनों से ज्यादा नहीं उनकी फैमिली रह सकेगी। छोटे टूर पर, परिवार एक हफ्त तक खिलाड़ी के साथ रह सकते हैं। अगर किसी प्लेयर को फैमिली के साथ या अगल से जर्नी करनी है तो हेड कोच और सिलेक्शन कमेटी के चेयरमैन से इसकी इजाजत लेनी होगी।