Virat Kohli all dismissals : विराट कोहली (Virat Kohli) के लिए ऑफ स्टम्प की दिशा में फेंकी गई गेंद दिक्कत बनकर उभरी है, वह इस सीरीज में अब तक कुल मिलाकर सात बार ऑफ स्टम्प की ओर फेंकी गई गेंद पर आउट हुए हैं.
क्या कोहली इस दिक्कत को निकट भविष्य में सुधार पाएंगे? यह हम नहीं, खुद कोहली के आंकड़े कह रहे हैं. इस सीरीज में Virat Kohli कुल 7 बार ऑफ स्टम्प की दिशा की गेंद को जबरिया खेलने के चक्कर में आउट हुए हैं. खास बात यह है कि कोहली इसके अलावा किसी और दूसरे तरीके से इस सीरीज में आउट नहीं हुए हैं. AUS vs IND
सिडनी में भी विराट की वही कहानी
भारतीय टीम सिडनी (Sydney) में ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का आखिरी मुकाबला खेल रही है। इसमें भी विराट कोहली उसी तरीके से आउट हुए, जैसे इस सीरीज में पहले 6 बार हो चुके हैं। तेज गेंदबाज स्कॉट बोलैंड की गेंद ऑफ स्टंप के बाहर थी। विराट ने उसे छोड़ने की जगह बल्ला लगाया। बाहरी किनारा लेकर गेंद स्लिप की तरफ गई। वहां डेब्यू कर रहे ब्यू वेबस्टर ने दाहिने तरफ गिरते हुए गेंद को लपक लिया।
पहली गेंद पर ही बच गए थे विराट
विराट कोहली अपनी पारी की पहली ही गेंद पर गोल्डन डक होने से बच गए थे। स्कॉट बोलैंड के खिलाफ इसी तरह गेंद ने उनके बल्ले का बाहरी किनारा लिया और स्लिप में गई थी। जमीन पर गिरती गेंद को किसी तरह स्टीव स्मिथ ने हवा लगाकर उड़ उठा दिया था और लाबुशेन ने कैच लपक लिया। हालांकि रिप्ले में दिख रहा था कि गेंद को ऊपर उठाने के बाद स्मिथ के साथ से निकलकर जमीन में टच हो गई थी। इसी वजह से विराट कोहली बाल-बाल बच गए।
इस बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में विराट कोहली ने अभी तक 8 पारियों में बैटिंग की है। इसमें उनके बल्ले से 184 रन निकले। इसमें 100 रन तो उन्होंने पर्थ टेस्ट की दूसरी पारी में ही बनाए थे। यानी इसके अलावा 7 पारियों में पूर्व भारतीय कप्तान ने सिर्फ 84 रन बनाए हैं। रोहित शर्मा के बाहर होने के बाद विराट पर भी दबाव काफी बढ़ गया है।