टमाटर और नींबू से बनने वाली ‘वर्जिन मेरी’ ड्रिंक
सामग्री
120 मिली टोमैटो जूस, कुछ बूंदें नींबू का रस, 1/2 टीस्पून वूस्टरशार सॉस, 2 बूंद टबैस्को सॉस
विधि
- एक बड़े वाइन ग्लास में बर्फ डालें।
- फिर टमैटो जूस और अन्य सामग्री डालकर अच्छी तरह मिलाएं।
- नींबू के पतले गोल कटे टुकड़े से सजाकर सर्व करें।
Loading...