Vishnu Purana: भगवान कृष्ण के 16,000 विवाह की कथा विष्णु पुराण में पाई जाती है। कथा के अनुसार, एक बार नरकासुर नामक एक राक्षस ने 16,000 राजकुमारियों को बंदी बना लिया था। Vishnu Purana
जानें, झाड़ू संबंधी नियम, ये गलतियां आपको कर सकती हैं कंगाल
तब भगवान कृष्ण ने नरकासुर का वध कर उन सभी को उससे मुक्त कराया था, लेकिन उन कन्याओं को समाज में वापस से स्वीकार नहीं किया गया है, क्योंकि उन्हें नरकासुर द्वारा बंदी बनाया गया था।
इसलिए भगवान कृष्ण ने उनसे विवाह (Lord Krishna’s Marriages) करने का फैसला किया। ताकि समाज में कोई भी उनके बारे में कुछ गलत न बोल सके।
नियमित पूजा-पाठ के बाद भी नहीं मिल रहा फल, तो…
श्री कृष्ण के 16 हजार विवाह की कथा (Significance Of Krishnas Marriages)
आपको बता दें कि विवाह के दौरान भगवान कृष्ण 16,000 रूपों में प्रकट हुए और सभी राजकुमारियों से एक साथ विवाह (Story 16000 Wives Of Krishna) किया था। साथ ही उन्हें द्वारका में अपने महल में रहने के लिए जगह दी। हालांकि कृष्ण जी ने उन सभी कन्याओं को अर्धांगिनी के रूप में स्वीकार नहीं किया था। यह विवाह कान्हा की करुणा और दया का प्रतीक है कि चाहे भक्तों पर कितनी बड़ी मुसीबत क्यों न आ जाए वे उनकी सदैव रक्षा करते हैं। इसके साथ ही अपने होने का एहसास वे वक्त-वक्त पर अपने भक्तों को देते रहते हैं।
श्रीकृष्ण की थीं 8 पटरानियां? (Krishna’s Life Story)
भगवान श्रीकृष्ण की आठ पटरानियां भी थीं, जिनके नाम रुक्मणि, जाम्बवन्ती, सत्यभामा, कालिन्दी, मित्रबिन्दा, सत्या, भद्रा और लक्ष्मणा है। वहीं, उनके 1 लाख 61 हजार 80 पुत्र थे। और 16 हजार 108 पुत्रियां थीं। कहते हैं कि भगवान कृष्ण अपनी सभी पटरानियों के साथ अलग- अलग रूप धारण कर हर वक्त मौजूद रहते थे।
महादेव का ये मंदिर विश्व में सबसे ऊंचाई पर स्थित है
अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। JAIHINDTIMES यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है।