Washing clothe washing tips : वॉशिंग मशीन ने कपड़ों की धुलाई को आसान कर दिया है. वैसे ही वॉशिंग मशीन के साथ भी है, ये आपके समय को तो बचाता है लेकिन कई बार कपड़े में डिटर्जेंट चिपक जाता है, जिससे कपड़ों पर सफेद दाग पड़ जाता है. Washing clothe washing tips
क्या है ये सब्जी, सूखने के बाद बढ़ जाती है इसकी कीमत
काले कपड़े पर यह दाग ज्यादा नजर आता है. ऐसे में आपको इससे बचने के लिए क्या करना चाहिए इसकी एक आसान ट्रिक बता रहे हैं, जिससे आपको आगे से काले कपड़ों को व्हाइट स्पॉटिंग से बचा सकेंगे.
कैसे धोएं वॉशिंग मशीन में काले कपड़े –
आप जब भी वॉशिंग मशीन में काले कपड़े डालें धोने के लिए तो एल्यूमिनियम फॉइल को छोटे-छोटे गोले बनाकर डाल दीजिए. इससे आपके कपड़ों पर सफेद रेशे या दाग नहीं दिखेंगे.
एक बार खाया तो जिंदगी भर कंट्रोल रह सकता है ब्लड शुगर
अगर आप भी रोज लगाती हैं काजल, तो हो सकते हैं नुकसान
इन बातों का रखें ख्याल –
कपड़े को रिंस करते समय 1 कप विनेगर डाल दीजिए. इससे कपड़ों में दाग की दिक्कत नहीं होगी.
आपको बता दें कि काले कपड़े धोने के लिए क्लोरीन ब्लीच का इस्तेमाल कतई न करें. वहीं, ड्रायर में बहुत ज्यादा देर तक काले कपड़े सूखने के लिए न छोड़ें, इससे भी कपड़े पर स्पॉटिंग होती है.
क्यों माना जाता है नंबर 13 को इतना अशुभ
जानें- किन शर्तों पर मिली केजरीवाल को जमानत
वहीं, बेकिंग सोडा में काले कपड़ों को सोक करिए. इसके बाद साफ पानी से वॉश कर लीजिए. इसके अलावा आप काले कपड़े धोने के लिए फैब्रिक सॉफ्टनर का यूज भी कर सकते हैं.
हार्ट अटैक की वजह बन सकता है बढ़ता कोलेस्ट्रॉल
खाली पेट करी पत्ते खाने से मिल सकते हैं ये फायदे
ऐसे लोग भूलकर भी न खाएं अलसी के बीज, हो सकता है नुकसान
आज से ही खाना कम कर दें ये Foods, WHO ने बताया…