कानपुर: बेनाझाबर में नया 200 MLD का वाटर ट्रीटमेंट प्लांट बनकर तैयार हो चुका है। प्लांट से पानी का कनेक्शन करने के लिए सप्लाई बंद की जाएगी। 20 लाख आबादी के सामने जलसंकट रहेगा। 28 की शाम से 29 दिसंबर की सुबह तक पानी नहीं आएगा।
जलकल सचिव केपी आनंद ने बताया कि…
गंगा से रोजाना सुबह और शाम 6 करोड़ लीटर पानी बेनाझाबर प्लांट में ट्रीट किया जाता है। नए प्लांट से पानी का कनेक्शन किया जाना है। इसके बाद पानी की किल्लत बंद हो जाएगी। एक प्लांट बंद होगा तो दूसरे प्लांट से पानी की सप्लाई की जा सकेगी।
28 जोनल पंपिंग स्टेशन ठप रहेंगे
जलकल अधिशासी अभियंता लालमणि ने बताया कि बिजली कटौती के चलते शाम को पानी सप्लाई नहीं किया जा सका। बेनाझाबर में लगे वाटर ट्रीटमेंट प्लांट से शहर के 28 जोनल पंपिंग स्टेशन के माध्यम से शहर में पानी सप्लाई होता है।
इन एरिया में रहेगा जलसंकट
पीरोड, प्रेमनगर, सीसामऊ, परमट, ग्वालटोली, कौशलपुरी, दर्शनपुरवा, हर्ष नगर, आर्य नगर, विजय नगर, शास्त्री नगर, अशोक नगर, गांधी नगर, चमनगंज, बेकनगंज, जवाहर नगर, आनंदबाग समेत अन्य दर्जनों क्षेत्रों में पानी का संकट रहेगा।
पानी की किल्लत की जलकल के शिकायती नंबर 7565004602 पर कर सकते हैं, टैंकर से पानी भिजवाने की व्यवस्था की जाएगी।
डीएम विशाख जी ने कोविड 19 की रोकथाम को अफसरों को दिए आदेश
हैलट अस्पताल में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक को डॉक्टर-नर्स नहीं मिले
खाली पेट पिएं गाजर का जूस, मिलेंगे ये फायदे
कोविड-19 को लेकर सरकार अलर्ट, लिये ये फैसले
कोविड-19 को लेकर सरकार अलर्ट: त्योहारों और नए साल के जश्न पर रहे सतर्क
कोरोना को लेकर कानपुर में अलर्ट