मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी
इस सप्ताह देश के अलग-अलग इलाकों में भारी से भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. मौसम विभाग द्वारा जारी इस चेतावनी के अनुसार पूर्वोत्तर के राज्यों के साथ-साथ उत्तराखंड, कर्नाटक, केरल और तमिलनाडू में भारी से भारी बारिश का अनुमान जताया जा रहा है.
इस सप्ताह इन इलाकों में हो सकती है भारी से भारी बारिश
गौरतलब है कि इस महीने के शुरुआत से ही देश के अलग-अलग हिस्सों में तेज आंधी और बारिश का सितम जारी है. अकेले यूपी में ही धूल भरी आंधी की वजह से 100 लोगों से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. विभाग के अनुसार देश के अलग-अलग इलाकों में आने वाले दिनों में भी मौसम का मिजाज ऐसा ही बना रहेगा. आइये जानते हैं अगले एक सप्ताह में कौन-कौन से राज्य में भारी बारिश और धूल भरी आंधी की संभावना जताई जा रही है.
इन इलाकों में 15 जून हो सकती है भारी बारिश
- मौसम विभाग द्वारा जारी चेतावनी के अनुसार 15 जून को अरुणाचल प्रदेश, असाम, मेघालय, तटिय और दक्षिण कर्नाटक और केरला के कुछ हिस्सों में, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, उत्तराखंड और तमिलनाडू में भारी से भारी बारिश हो सकती है.
- मौसम विभाग के अनुसार इन इलाकों में भारी बारिश के अलावा, धूल भरी आंधी चलने के साथ आकाशीय बिजली भी गिर सकती है.
इन इलाकों के लोग रहें सावधान
- मौसम विभाग द्वारा जारी चेतावनी के अनुसार 16 जून के दिन तटिय कर्नाटक, केरल समेत अरुणाचल प्रदेश, असाम, मेघालय, सिक्किम, उत्तराखंड, और गोवा में भारी से भारी बारिश हो सकती है.
- साथ ही इन इलाकों में तेज हवाओं के साथ धूल भरी आंधी भी चल सकती है.
17 जून को इन इलाकों में हो सकती है बारिश
- मौसम विभाग की चेतावनी के अनुसार 17 जून को कोंकण और गोवा में भारी बारिश हो सकती है.
- वहीं हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और पश्चिमी उत्तर-प्रदेश में तेज हवाओं के साथ धूल भरी आंधी चल सकती है.
- वहीं राजस्थान, जम्मू-कश्मीर और पूर्वी उत्तर-प्रदेश में तेज बारिश की चेतावनी जारी की गई है.