धूल भरी आंधी के साथ बारिश
#weather today : मौसम का पूर्वानुमान जारी करने वाली निजी एजेंसी स्काईमेट वेदर की रिपोर्ट में कहा गया है कि अगले 24 घंटों में हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पश्चिम उत्तर प्रदेश, उत्तरी और उत्तर-पूर्वी मध्य प्रदेश और दक्षिणी हरियाणा में हल्की बारिश के साथ एक-दो स्थानों पर मध्यम बौछारें पड़ सकती हैं। यही नहीं उत्तरी और पश्चिम राजस्थान के कुछ हिस्सों में धूल भरी आंधी के साथ हल्की बारिश की भी संभावना है।
मौसम विज्ञनियों के अनुसार, अगले 24 घंटों के दौरान गंगीय पश्चिम बंगाल, उत्तरी ओडिशा, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा के कुछ हिस्सों में बारिश हो सकती है। शेष पूर्वोत्तर भारत में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की जा सकती है। स्काईमेट वेदर की रिपोर्ट के मुताबिक, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, केरल, दक्षिणी आंतरिक और दक्षिण तटीय कर्नाटक, तटीय आंध्र प्रदेश एवं आंतरिक तमिलनाडु के कुछ हिस्सों में भी हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। मौसम विज्ञान के स्थानीय केंद्र की मानें तो यूपी के पूर्वांचल क्षेत्र में भी बादलों की सक्रियता बनी रहेगी।
हवा के साथ हल्की बारिश
- weather delhi, दिल्ली एनसीआर में भी मौसम का मिजाज बदला नजर आएगा।
- अगले तीन दिन तक तेज हवा के साथ हल्की बारिश होने की संभावना जताई जा रही है।
- मौसम विज्ञानियों की मानें तो पश्चिमी विक्षोभ और पूर्वी हवा की वजह से सोमवार तक मौसम की बेरुखी देखी जा सकती है।
- रविवार और सोमवार को हल्की बारिश के आसार है।
- वहीं अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है।
- यही नहीं उत्तर प्रदेश के कई भागों में 27 अप्रैल से 29 अप्रैल के बीच बारिश की गतिविधियां देखी जा सकती हैं।