Weather Forecast Today: उत्तर भारत इस समय कड़ाके की ठंड और कोहरे की चपेट में है। दिल्ली-एनसीआर समेत देश के अधिकांश राज्य इन दिनों शीत लहर की चपेट में हैं। कड़ाके की ठंड का सामना कर रहे इन राज्यों में घना कोहरा भी देखने को मिल रहा है। Weather Forecast Today
11 सीनियर IAS अफसरों के ट्रांसफर
दिल्ली के मौसम का हाल (Delhi weather condition)
भारतीय मौसम विभाग ने बताया कि दिल्ली में न्यूनतम तापमान सोमवार के 9.6 डिग्री सेल्सियस से मामूली बढ़कर 10.5 डिग्री सेल्सियस हो गया, जो सामान्य से 3.6 डिग्री अधिक है। मंगलवार को सुबह राजधानी में घने कोहरे की मार देखने को मिली, जिस कारण ट्रेनें काफी देरी से चलीं। उड़ानों पर भी असर देखने को मिला।
उत्तर प्रदेश में कोल्ड डे (Cold day in Uttar Pradesh)
वहीं, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कोल्ड डे दर्ज किया गया। विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में ये स्थिति बनी रहने की संभावना है। मौसम विभाग ने मंगलवार को बताया कि उत्तराखंड के कुछ इलाकों में पिछले 24 घंटों में पाला भी पड़ा है।
40 जिलों में कोल्ड-डे का अलर्ट, 10 की मौत, 51 शहरों में कोहरा
घने कोहरे की चपेट में उत्तर भारत (North India in the grip of dense fog)
भारत मौसम विज्ञान विभाग ने बताया कि उत्तर प्रदेश , दिल्ली, जम्मू कश्मीर, पंजाब, हरियाणा और ओडिशा के अधिकांश इलाकों में घना कोहरा देखने को मिला है। आने वाले एक से दो दिनों तक ऐसे ही घने कोहरे की मार देखने को मिल सकती है। मंगलवार को घने कोहरे के कारण कुछ इलाकों में विजिबिलिटी 50 मीटर से भी कम दर्ज की गई।
अभी और गिरेगा पारा (The temperature will drop further)
आईएमडी के पूर्वानुमान के अनुसार उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत में अगले 2 दिनों के दौरान न्यूनतम तापमान में 2-4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट और उसके बाद 2-4 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होने की संभावना है। इसके अलावा पूर्वी भारत में अगले 2 दिनों के दौरान न्यूनतम तापमान में 2-4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट होने की संभावना है और उसके बाद कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा।
महाराष्ट्र और गुजरात में कैसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग का कहना है कि महाराष्ट्र में अगले 2 दिनों के दौरान न्यूनतम तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट और उसके बाद 2-3 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होने की संभावना है। इसी के साथ गुजरात राज्य में अगले 2 दिनों के दौरान न्यूनतम तापमान में कोई महत्वपूर्ण बदलाव नहीं होगा और उसके बाद 2-3 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होने की संभावना है।
ठंड से अभी नहीं मिलेगी राहत (There will be no respite from the cold yet)
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार 10 से 12 जनवरी को दौरान पश्चिमी विक्षोभ और पूर्वी हवाओं के वजह से उत्तर पश्चिम क्षेत्र में बारिश के साथ बर्फबारी की संभावना है। उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, बिहार के कई हिस्सों में घना कोहरा देखने को मिलेगा। दिल्ली में कोहरा और स्मॉग का प्रभाव देखने को मिल सकती है। 14 जनवरी तक मौसम की स्थिति में कोई खास सुधार की संभावना नहीं है। मौसम विभाग ने कहा इसके बाद धीरे-धीरे ठंड का असर कम होगा।
46 जिलों में बर्फीली हवाएं, 15 की मौत, मौसम विभाग ने जारी की एडवाइजरी
दिल्ली, बिहार और बंगाल में भूकंप के झटके, नेपाल में 7.1 तीव्रता का जोरदार भूकंप
सर्दियों में दूध में डालकर पी लें ये बीज…