22 जनवरी तक ऐसे ही तूफान आने का अनुमान
देश के पहाड़ी राज्यों में मौसम का सितम जारी है. हिमाचल प्रदेश के किन्नौर में बर्फीले तूफान ने का प्रकोप है. मौसम विभाग ने 22 जनवरी तक ऐसे ही तूफान आने का अनुमान जताया है. मौसम विभाग के मुताबिक आज से दो दिन फिर हिमाचल प्रदेश पर भारी हैं.
बारिश और तेज हवाओं
वहीं दिल्ली-एनसीआर के शहरों गुरुग्राम, फरीदाबाद, रेवाड़ी, सोनीपत, गाजियाबाद और नोएडा में भी पहाड़ी राज्यों में हो रही बर्फबारी का असर दिखाई दे रहा है. उत्तर भारत के कई शहरों में बारिश और तेज हवाओं ने वायु प्रदूषण से तो राहत दी है, लेकिन ठंड में इजाफा हुआ है. दिल्ली-एनसीआर में पिछले कई दिनों से न्यूनतम तापमान 9-11 डिग्री सेल्सियस के बीच बना हुआ है.
शून्य से नीचे पहुंचा पारा
मौसम खराब हो तो पहाड़ों पर वाहन चलाना किसी चुनौती से कम नहीं होता. कभी लैंडस्लाइड तो कभी बर्फ की सफेद चादर से सड़के बेहाल हो जाती है. बारिश, बर्फबारी और भूस्खलन से रास्तों में फिसलन होने से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. जम्मू-कश्मीर, हिमाचल और उत्तराखंड में बर्फबारी से कड़ाके की ठंड पड़ रही है. किन्नौर में बर्फीले तूफान के बाद से कई इलाकों में तापमान शून्य से नीचे पहुंच गया है.
हिमाचल में बर्फबारी से बढ़ी मुश्किलें
मौसम खराब होने की वजह से हिमाचल प्रदेश की कई सड़कें अब भी बंद हैं. जो सड़के चालू हैं, उन पर जमी बर्फ की वजह से वाहन चालना मुश्किल हो रहा है. बुरी खबर ये है कि मौसम विभाग ने 22 जनवरी तक एक बार हिमाचल प्रदेश में बारिश और बर्फबारी की आशंका जताई है.
दिल्ली में बारिश
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज यानी सोमवार को न्यूनतम तापमान 9 डिग्री जबकि अधिकतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अधिकारियों के अनुसारसोमवार को दिल्ली में हल्की बारिश या बूंदाबांदी होगी. आसमान में बादल छाए हुए हैं.