मार्च में बारिश का सिलसिला अभी चलता रहेगा
#Weather: मौसम विभाग ने बताया है कि सोमवार को रांची समेत आसपास के क्षेत्रों में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे लेकिन बारिश की संभावना नहीं है। अगले तीन दिनों तक मौसम शुष्क रहेगा।मार्च में बारिश का सिलसिला अभी चलता रहेगा। 19 और 20 मार्च को कई इलाकों में भारी बारिश हो सकती है। मौसम पूर्वानुमान पर भरोसा करें तो अभी तीन दिनों तक राहत रहेगी लेकिन 19 और 20 मार्च को फिर से बारिश का अनुमान है।
19-20 मार्च को हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश
19-20 मार्च को हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होगी। 21 मार्च को आंंशिक रूप से बादल रहेंगे और मौसम शुष्क रहेगा। फिलहाल पूर्वी उत्तर प्रदेश व आसपास के क्षेत्रों में समुद्रतल से ऊपर 1.5 किमी क्षेत्र में साइक्लोनिक सर्कुलेशन का असर है। वहीं दक्षिणी छत्तीसगढ़ व आसपास के क्षेत्रों में समुद्रतल से ऊपर 0.9 किमी क्षेत्र में साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है।
झारखंड के लिए मौसम विभाग का पूर्वानुमान
18 मार्च को राज्य के उत्तर-पश्चिमी व दक्षिण-पश्चिमी भाग में कुछ स्थानों पर गरज के साथ वज्रपात होने की संभावना है। एक-दो स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है।
19 मार्च को राज्य के कुछ स्थानों पर 30-40 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवा चल सकती है। गरज के साथ हल्की बारिश, वज्रपात व ओलावृष्टि होने की भी संभावना है।
20 मार्च को रांची और इसके आसपास के इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान है।
21 मार्च को राज्य के दक्षिणी भाग में एक-दो स्थानों पर हल्की बारिश होने की संभावना है।
किसानों को हुए नुकसान की भरपाई करेगी सरकार
बेमौसम बरसात और ओलावृष्टि से किसानों को हुई क्षति की भरपाई राज्य सरकार करेगी। सोमवार को विधानसभा में कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री बादल ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि जिला उपायुक्तों को शीघ्र फसल क्षतिपूर्ति का आकलन कर रिपोर्ट देेने को कहा गया है। इस मौके पर उन्होंने कुछ जिलों जिनमें लोहरदगा, हजारीबाग, पलामू, गुमला, गोड्डा व साहिबगंज में हुई क्षति का जिक्र करते हुए कहा कि उन्होंने खुद मौखिक रूप से इन जिलों से जानकारी हासिल की है। इस बीच कांके विधायक समरी लाल अपने विधानसभा क्षेत्र का जिक्र न होने पर भड़क उठे। उन्होंने कहा कि सबसे ज्यादा क्षति उनके विधानसभा क्षेत्र में हुई है। इसपर कृषि मंत्री बादल द्वारा यह कहने पर कि कांके के किसान छूटेंगे नहीं, वे शांत हुए।