#Weather : कोरोना CORONA के कहर और बार बार लाॅकडाउन LOCKDOWN से लोग परेशान है। वहीं अब हर साल आने वाला कहर फिर से आना वाला है। अब लोगों को अपने आप लाॅकडाउन हो जाएंगे क्योकि गर्मी अब अपने कोडे चलाने जा रही है।
9 राज्यों में जबरदस्त लू चल रही
देश के कई हिस्सों में भीषण गर्मी पड़ने लगी है। weather update उत्तर औऱ मध्य भारत दिल्ली, राजस्थान, मध्यप्रदेश, यूपी, महाराष्ट्र, तेलंगाना, छत्तीसगढ़ सहित देश के 9 राज्यों में जबरदस्त लू चल रही है। weather updateअधिकांश इलाकों में दिन का अधिकतम तापमान 40 से 46 डिग्री के आसपास दर्ज हो रहा है।
दिल्ली में पारा नीचे आने का नाम नहीं ले रहा। लगातार गर्म हवाएं चल रही हैं और उमस बनी हुई है। दिल्ली का तापमान (Delhi Temperature) 46 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा हो गया है। जल्द राहत मिलने के आसार भी कम ही हैं।भारतीय मौसम विभाग (IMD) का अनुमान बताता है कि 28 मई को दिल्ली में थोड़े बादल दिखेंगे और गरज के साथ छींटे पड़ सकती हैं।
इन पांच राज्यों में हीट वेव का ऑरेंज अलर्ट
मौसम विभाग अगले चार दिन के लिए दिल्ली, राजस्थान, हरियाणा, पंजाब व महाराष्ट्र के विदर्भ क्षेत्र के लिए हीट वेव (लू चलने) का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।मध्य प्रदेश सहित 6 राज्यों में यलो अलर्टमौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, ओडिशा, आंध्र प्रदेश व तेलंगाना में यलो अलर्ट जारी किया है।
यलो अलर्ट वाले इलाके में हीट वेव कम से कम 2 दिनों तक लगातार रहेगी।अभी यहां पर सूखा ही रहेगा मौसममौसम विभाग के मुताबिक, उत्तर-मध्य भारत में बारिश की संभावना बेहद कम है।
स्काईमेट ने अुनमान लगाया है कि दिल्ली, हरियाणा, गुजरात, दक्षिण-पश्चिमी यूपी, मध्य प्रदेश, तेलंगाना, विदर्भ, आंध्र प्रदेश, उत्तरी-मध्य महाराष्ट्र और राजस्थान के कई हिस्सों में भयानक गर्मी का प्रकोप जारी रहेगा।यहां थोड़ी राहत दे सकते हैं बादल.
IMD ने जम्मू-कश्मीर, गिलगित-बाल्टिस्तान और हिमाचल प्रदेश के अलावा पूर्वोत्तर के राज्यों में बारिश का अनुमान लगाया है। स्काईमेट के अनुसार, पंजाब और उत्तराखंड के कुछ इलाकों में अगले 24 घंटे में छिटपुट बारिश देखने को मिल सकती है। असम, सिक्किम, मेघालय, नगालैंड, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, तटीय कर्नाटक और केरल Assam, Sikkim, Meghalaya, Nagaland, Sub-Himalayan West Bengal में गरज के साथ बूंदाबांदी होती रहेगी।
पारा 27 मई तक यूं ही बेहाल करता रहेगा
खनऊ सहित पूरे उत्तर प्रदेश में चढ़ रहा पारा 27 मई तक यूं ही बेहाल करता रहेगा। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक जेपी गुप्ता के मुताबिक, बुधवार तक लखनऊ का तापमान 41 डिग्री सेल्सियम के पार जा सकता है। गुरुवार से तापमान में कमी की उम्मीद है। बादल छाने के साथ शुक्रवार को लखनऊ सहित प्रदेश के कई हिस्सों में बौछारें भी पड़ सकती हैं।