WEATHER NEWS: कानपुर (KANPUR) में एक बार फिर से तापमान तेजी से नीचे गिरेंगे। मौसम विभाग के मुताबिक सबट्रॉपिकल वेस्टरली जेट स्ट्रीम हवाएं प्रदेश के साथ ही कानपुर में फिर से बहना शुरू हो गई हैं, जिससे ठंड में इजाफा होगा। WEATHER NEWS
हरियाणा का डिप्टी एसपी बनकर कलेक्ट्रेट पहुंचा युवक
सोमवार की रात प्रदेश में सबसे ठंड दर्ज की गई। कानपुर में न्यूनतम तापमान 5.4 डिग्री रिकॉर्ड किया गया।
29 से फिर बारिश के आसार
सीएसए के मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि सुबह और रात ठंडक रहेगी। आसमान साफ रहेगा। रात को हल्का कोहरा हो सकता है। वरिष्ठ मौसम विज्ञानी डॉ. एसएन सुनील पांडेय ने बताया कि पहला पश्चिमी विक्षोभ 29 जनवरी और दूसरा पहली फरवरी को आएगा।
इससे हवाओं की गति कम होगी। बुधवार से ठंडक और कम होगी। 29 और 30 जनवरी को हल्के बादल आ सकते हैं। बारिश के आसार बने हुए हैं।
भीड़ बेकाबू, SDM सदर की गाड़ी में तोड़फोड़, डीएम की अपील… VIDEO
आ रहे हैं पश्चिमी विक्षोभ
दो और पश्चिमी विक्षोभ आ रहे हैं। इससे चक्रवाती घेरा बनेगा और हवा की रफ्तार थमेगी। इसके साथ ही दिन और रात का तापमान बढ़ने के आसार हैं। सोमवार को पछुवा के ठंडक लाने की वजह से रात का पारा 5.4 डिग्री तक पहुंच गया। यह सामान्य से 3.6 डिग्री कम है।
छाएगा कोहरा
वहीं कड़ी धूप निकलने की वजह से दिन का पारा सामान्य से 1.8 डिग्री अधिक रहा है। इसके साथ ही सन शाइन आवर आठ घंटे से अधिक रहे है। मौसम विभाग (Meteorological Department) की मानें तो आने वाले समय में दिन में तापमान चढ़ेंगे लेकिन सुबह और रात में तापमान कम होंगे। कोहरा भी छाएगा।
डीएम Jitendra Pratap Singh की एक सप्ताह में ताबड़तोड़ कार्रवाई
हरियाणा के दो श्रद्धालुओं की मौत, महाकुंभ स्नान कर 10 लाख से ज्यादा लोग पहुंचे