यूपी-बिहार-झारखंड में मौसम का कहर , 39 लोगों की मौत
उत्तर प्रदेश, बिहार और झारखंड के कई इलाकों में आंधी- तूफान ने तबाही मचायी है.तीनों राज्यों में आंधी-तूफान की चपेट में आकर 39 लोगों के मरने की खबर है.बताया जा रहा है कि सोमवार को आए तूफान की वजह से उत्तर प्रदेश के अलग-अलग इलाकों आंधी व बिजली की चपेट में आकर 9 लोगों की मौत हो गई. वही 6 लोग घायल हो गए.
बिजली गिरने से लोगों की मौत
सूचना विभाग के प्रधान सचिव अवनीश अवस्थी ने बताया कि उन्नाव जिले में सोमवार को बिजली गिरने से पांच लोगों की मौत हो गयी जबकि चार अन्य घायल हो गये. उन्होंने बताया कि कानपुर और राय बरेली से भी दो – दो लोगों के मारे जाने की सूचना है. अवस्थी ने कहा , संबंधित जिलाधिकारियों को राहत कार्य करने तथा 24 घंटे के भीतर राहत मुहैया कराने को कहा गया है.
बड़े पैमाने पर संपत्ति को भी नुकसान
- झारखंड के अलग-अलग हिस्सों में 12 लोगों की मौत हो गई. जबकि 28 लोग इसकी चपेट में आकर घायल हो गए हैं.
- अलग-अलग अस्पतालों में इनका इलाज चल रहा है. बिहार के भी कई इलाकों में तूफान ने तांडव मचाया है.
- यहां अलग-अलग इलाकों में तूफान और आकाशीय बिजली की चपेट में आकर 18 लोगों की जान चली गई. जबकि 12 से ज्यादा लोगों के घायल होने की खबर है.
- आपको बता दें कि इस महीने की शुरुआत से अबतक उत्तर भारत के विभिन्न राज्यों में तूफान ने काफी तबाही मचाई है.
- तूफान की चपेट में आने से 100 से ज्यादा जानें गई हैं.वही बड़े पैमाने पर संपत्ति को भी नुकसान पहुंचा है.
- खासकर उत्तर प्रदेश में आंधी-तूफान की वजह से सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचा है.
मौसम विभाग का अलर्ट
- मौसम विभाग द्वारा जारी किए गए अलर्ट में इस बात की आशंका जताई गई है कि अगले 24 घंटों में बिहार के कई हिस्सों में तेज हवाएं चलेंगी और जोरदार बारिश होगी.
- जिन जिलों को लेकर खास तौर पर अलर्ट जारी किया गया है उनमें मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, वैशाली, पटना, दरभंगा और आसपास के अन्य जिले शामिल हैं.
- मौसम विभाग ने इस बात की भी आशंका जताई है कि अगले 24 घंटों में आंधी तूफान और बारिश के बीच बिजली गिर सकती है.