#Weather : UP में आंधी, बारिश और ओलावृष्टि , 14 लोगों की मौत
#Weather : उत्तर प्रदेश में गुरुवार को खासकर पश्चिमी उप्र के विभिन्न जिलों में आंधी-बारिश और ओलावृष्टि से काफी नुकसान हुआ। इस दौरान 14 की लोगों की मौत हो गई, जबकि बौछार पड़ने से मौसम सुहाना हो गया। हालांकि पूर्व और मध्य पूर्वी उत्तर प्रदेश में मौसम के तेवर अलहदा रहे। इन इलाकों में गर्मी चरम पर है। गुरुवार को झांसी सबसे अधिक गर्म रहा। वहां पारा 47 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया।
मृतक आश्रितों को चार-चार लाख रुपये की मिलेगी सहायता
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आंधी-तूफान से प्रभावित लोगों को तत्काल राहत पहुंचाने के निर्देश दिए हैं। प्रभावित जिलों के जिलाधिकारियों को निर्देश दिया कि जन हानि, पशु हानि एवं मकान क्षति से प्रभावित व्यक्तियों को 24 घंटे के भीतर सहायता राशि उपलब्ध कराई जाए। दैवी आपदा के मृतक आश्रितों को चार-चार लाख रुपये की सहायता उपलब्ध कराने को कहा है।
रात में भी रहात नहीं
राजधानी लखनऊ में मौसम की तल्खी पिछले दो-तीन दिन से फिर बढ़ गई है। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में अगले कुछ दिनों तक राहत के आसार नहीं हैं। गुरुवार सुबह से गर्म हवा लू का अहसास कराती रही। मौसम विभाग के अनुसार दिन में हवा गर्म है। इसके चलते रात में भी रहात नहीं मिल रही है। प्रदेश में मौसम फिलहाल ऐसा ही रहेगा।
गुरुवार को झांसी 47.4 डिग्री तापमान के साथ प्रदेश में सर्वाधिक गर्म रहा। बांदा में 46.2 और आगरा में तापमान 46 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। इटावा और उरई में 45 डिग्री जबकि हमीरपुर में 44.2 व बस्ती 44 रहा। इलाहाबाद और कानपुर में 43.4 डिग्री रिकार्ड हुआ।
अचानक मौसम बदल गया
गुरुवार रात में बहराइच, श्रावस्ती, बाराबंकी और गोंडा जिलों में अचानक मौसम बदल गया। तेज हवा के साथ बारिश शुरू हो गई। कई इलाकों में बिजली के खंभे, छप्पर, टिन शेड और पेड़ों के गिरने सूचना है। आंधी के कारण आम की फसल को काफी नुकसान हुआ है।
कासगंज में पेड़ गिरने से दो लोग और गेट से दबकर एक महिला की जान चली गई। एटा में वज्रपात से एक युवक और टिनशेड गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। मैनपुरी में भी इसी तरह के हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई।
फीरोजाबाद में भी तेज आंधी और बारिश के साथ ओले गिरे। तेज आंधी के चलते जिले में कई जगह पेड़ और बिजली के खंभे गिर गए।