WEATHER UPDATE : यूपी में भारी बारिश को लेकर आज ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। कानपुर में CSA यूनिवर्सिटी के मौसम विज्ञानी के मुताबिक, 19 जिलों में भारी बारिश और 17 जिलों में आज मध्यम से हल्की बारिश का अलर्ट है।
S.S. RAJAMOULI ON SHAH RUKH KHAN JAWAN
WEATHER UPDATE : बारिश का ये दौर 13 सितंबर तक जारी रहेगा। बारिश के साथ बिजली गिरने की भी आशंका है। शुक्रवार के मौसम की बात करें तो यूपी में 23% ज्यादा बारिश रिकॉर्ड की गई। 7.20 मिमी. बारिश प्रदेशभर में हुई। CSA यूनिवर्सिटी के मौसम विज्ञानी डॉ. एसएन सुनील पांडेय के मुताबिक, अगस्त माह 122 सालों में पहली बार बेहद सूखा रहा। वहीं सितंबर की शुरुआत बारिश के साथ अच्छी हुई है। शुक्रवार को सितंबर में पहली बार औसत से 23% ज्यादा बारिश रिकॉर्ड की गई। मौसम विभाग की मानें तो अगले कुछ दिन भारी बारिश भरे होंगे। इस बारिश से किसानों को भी लाभ मिलेगा। WEATHER UPDATE
KANPUR NEWS: लंपी डिजीज रोकने के लिए तैयारियां तेज
कानपुर-लखनऊ में रुक-रुककर बारिश (WEATHER UPDATE)
कानपुर (KANPUR) और लखनऊ (LUCKNOW) में रुक-रुक कर रात से ही बारिश हो रही है। बारिश के चलते अधिकतम तापमान में कमी हुई है। वहीं लोगों को गर्मी और उमस से पूरी तरह राहत मिल गई है। कानपुर की रात लगातार दूसरे दिन सबसे ठंडी 23.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज की गई।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘BHOKAALNEWSJAIHINDTIMES’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM , dailymotion और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।
आज इन 19 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी(WEATHER UPDATE)
मौसम विभाग के मुताबिक, आज यानी शनिवार को कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, गोंडा, अयोध्या, प्रतापगढ़, सुल्तानपुर, बस्ती, बलरामपुर, श्रावस्ती, सिद्धार्थनगर, संत कबीरनगर, महाराजगंज, गोरखपुर, देवरिया और कौशांबी में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है।
पेशवा महल से खागा में दरियाव सिंह की गढ़ी तक क्रांति कॉरिडोर बने : शान्तनु चैतन्य
G-20 सम्मेलन और गोरखपुर मेगा ब्लॉक से 27 ट्रेनें निरस्त
इन 17 जिलों में मध्यम से हल्की बारिश के आसार(WEATHER UPDATE)
मौसम विभाग के मुताबिक, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बहराइच, फतेहपुर, बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, जौनपुर, मिर्जापुर, सोनभद्र, वाराणसी, चंदौली, गाजीपुर, आजमगढ़, बलिया, मऊ में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।
विराट कोहली का रिकॉर्ड इस पाकिस्तानी क्रिकेटर ने तोड़ा
COXSACKIEVIRUS: आप भी हो रहे है इस बीमारी के शिकार
इस कारण से हो रही बारिश(WEATHER UPDATE)
मौसम विज्ञानी डा. पांडेय के मुताबिक, मानसून ट्रफ जैसलमेर, उदयपुर, भोपाल, रायपुर और पुरी से होकर पूर्व दक्षिणपूर्व की ओर पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी तक पहुंच रही है। दक्षिण आंतरिक ओडिशा और आसपास के क्षेत्रों पर चक्रवाती परिसंचरण अब दक्षिण छत्तीसगढ़ और आसपास के क्षेत्रों पर बना हुआ है, जो औसत समुद्र तल से 7.6 किमी ऊपर तक फैला हुआ है और ऊंचाई के साथ दक्षिण की ओर झुका हुआ है। इसी से अच्छी बारिश हो रही।
कानपुर में रहस्यमयी बुखार का कहर
मंत्री नंदी बोले-इंडिया को भारत न कहने वाले नकली अंग्रेज
RADHIKA MADAN : THIS HASEENA WENT TO WATCH ‘JAWAN’
बाबर ने तोड़ा Virat Kohli का रिकॉर्ड