ARTI PANDEY
WEATHER UPDATE : पूरे प्रदेश में मानसून एक्टिव है। बुधवार को प्रदेश के 15 जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हुई। अगले तीन दिन यानी होगी। मौसम विभाग के निदेशक डॉ. जेपी गुप्ता ने बताया, “गुरुवार को प्रदेश के 27 जिलों में बारिश की संभावना है। पश्चिमी यूपी में तेज बारिश का अलर्ट है। बिजली भी गिर सकती है। अगले 3 दिनों तक मानसून इसी रफ्तार से चलेगा।(WEATHER UPDATE)
LUCKNOW CRIME: पीडब्ल्यूडी मुख्यालय में मिला का शव
हैलट में बनाया जाएगा सर्जरी का हाईटेक ब्लाक
कानपुर में रियल अस्टेट कारोबारियों के यहां आयकर विभाग का छापा
कानपुर में बादल छाए हुए हैं। बारिश से अस्पताल और सड़कों पर भारी जलभराव है। पुलिस ने जर्जर मकानों से लोगों को हटने की हिदायत दी है। यहां 24 घंटे में 25 मिलीमीटर बरसात हुई है। बारिश से गंगा और शारदा नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। राहत आपदा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार कुशीनगर के 10 गांव बाढ़ प्रभावित हैं।(WEATHER UPDATE)
KANPUR NEWS: बड़े चौराहे पर बैंक की दीवार गिरी, एक की मौत
BANK HOLIDAY: अगस्त माह नौ दिन बंद रहेंगे बैंक
11 साल का टूटा रिकॉर्ड(WEATHER UPDATE)
बुधवार को हुई बारिश से 3 अगस्त को बीते 11 वर्षों में सबसे ज्यादा बारिश हुई। सुबह 8.30 बजे तक कानपुर में 53.3 मिमी. बारिश दर्ज की गई। मौसम विज्ञानी डा. एसएन सुनील पांडेय ने बताया कि गंगा मैदानी इलाकों में मौसमी सिस्टम सक्रिय हो गया है। इससे भारी बारिश होती है। 7 अगस्त तक बारिश का अलर्ट है।
पूर्णिमा तिथि और रक्षा बंधन की तिथि दो दिन, भद्रा, जानें राखी बांधने का समय
हैलेट में बढेंगे मरीजों के लिए बेड, शासन ने दी मंजूरी
KANPUR CENTRAL : 7 अगस्त से पर ‘एक स्टेशन एक उत्पाद’ का लगेगा स्टॉल
अगले 24 घंटे(WEATHER UPDATE)
मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, मेरठ, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, बदायूं, रामपुर, बरेली, शाहजहांपुर, पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, हरदोई, सीतापुर, बहराइच, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, गोंडा, रायबरेली, अमेठी, बलरामपुर, अयोध्या, सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, प्रयागराज, महाराजगंज में बारिश की संभावना जताई है। 40-70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी। कुछ जगहों पर बिजली भी गिर सकती है।
कानपुर पुलिस कमिश्नर विजय सिंह मीणा को हटाया गया
अनवरगंज से मंधना एलिवेटेड रेलवे ट्रैक का सर्वे पूरा
पुलिस-कमिश्नर का PRO, गैंगस्टर की बुलेट से भर रहा फर्राटा
पिछले 24 घंटे(WEATHER UPDATE)
बीते 24 घंटे में यूपी में औसतन 6 मिलीमीटर बारिश हुई, जो अनुमान से 7.3 कम थी। सबसे ज्यादा बारिश 28.6 मिमी बलरामपुर में हुई। इसके अलावा कानपुर, बस्ती, बरेली, बलिया, चित्रकूट, सुल्तानपुर, अमेठी, लखीमपुर खीरी, जौनपुर, पीलीभीत, शाहजहांपुर, अयोध्या, प्रयागराज, तिलोई, मैनपुरी में तीन सेमी से अधिक बारिश हुई है।
एक जून से अब तक प्रदेश में 236.8 मिमी बारिश हुई है, जो सामान्य से 148 मिमी कम है। सोनभद्र, फर्रुखाबाद, कन्नौज, चंदौली और अंबेडकरनगर में न के बराबर पानी बरसा है। मौसम विभाग के मुताबिक अगर इन जिलों में बारिश नहीं हुई तो सूखे के हालात पैदा हो सकते हैं।
मंकीपॉक्स, डेंगू, कोरोना और अन्य संक्रमित मरीजों को यहीं कराया जाएगा भर्ती
अपराधियों को संरक्षण देने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी
बिल्हौर बीडीओ पर होगी कार्रवाई, डीएम ने शासन को लिखा पत्र