#WeatherDepartment : मध्य प्रदेश और गोवा समेत 6 राज्यों में होगी भारी बारिश
#WeatherDepartment : मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश और गोवा सहित छह राज्यों के कुछ इलाकों में अगले 24 घंटों के दौरान मूसलाधार बारिश की चेतावनी जारी की है. विभाग की ओर से प्राप्त जानकारी के अनुसार मध्य प्रदेश के दक्षिण पश्चिमी इलाकों और सीमावर्ती गुजरात एवं उत्तरी मध्य महाराष्ट्र के ऊपर हवा के कम दबाव का क्षेत्र बनने के कारण इन राज्यों में भारी बारिश की आशंका व्यक्त की गयी है.
24 घंटों तक जोरदार बारिश
इसकी वजह से उत्तरी कोंकण, मध्य महाराष्ट्र, गोवा, गुजरात के कच्छ एवं सौराष्ट्र क्षेत्र, तेलंगाना तथा उत्तरी कर्नाटक के भीतरी इलाकों में मूसलाधार बारिश की चेतावनी जारी की गयी है. इसके अलावा राजस्थान के दक्षिण पूर्वी इलाकों और मध्य प्रदेश के दक्षिण पश्चिम इलाकों में अधिकांश स्थानों पर अगले 24 घंटों तक जोरदार बारिश की संभावना को देखते हुए भारी बारिश जनित सभी संभावित स्थितियों से निपटने की चेतावनी दी गयी है.
हो सकती है भारी बारिश
- वर्षा से तबाह केरल के ऊपर मंडरा रहा जोरदार दक्षिण पश्चिम मॉनसून इस सप्ताहांत को तमिलनाडु और कर्नाटक के साथ ही इस राज्य में भी खूब बरसेगा.
- क्षेत्रीय मौसम कार्यालय ने यह जानकारी दी है. मौसम कार्यालय ने अपनी रोजाना मौसम रिपोर्ट में बताया कि दक्षिण पश्चिम मॉनसून केरल में ‘जबर्दस्त’ तथा तेलंगाना, लक्षद्वीप, तटीय कर्नाटक और दक्षिण अंदरुनी कर्नाटक में ‘सक्रिय’ है.
- उसने बताया कि केरल, लक्षद्वीप, कर्नाटक, तेलंगाना में ज्यादातर स्थानों तथा तमिलनाडु एवं आंध्रप्रदेश में कुछ स्थानों सुबह साढ़े आठ बजे तक पिछले 24 घंटे में वर्षा हुई है.
- 18 अगस्त के लिए भारी वर्षा संबंधी अपनी चेतावनी में क्षेत्रीय मौसम कार्यालय ने कहा कि तटीय कर्नाटक में छिटपुट स्थानों पर ‘भारी से बहुत भारी’ वर्षा होने की संभावना है.
- उसने कहा, ‘‘तमिलनाडु में नीलगिरि, कोयंबटूर, थेनी, डिंडीगुल, तिरुनेलवेली जिलों में घाट इलाकों पर छिटपुट स्थानों तथा दक्षिणी अंदरुनी कर्नाटक में शनिवार को भारी वर्षा होने की संभावना है.’’
- मौसमविदों ने उत्तर केरल, तटीय कर्नाटक के छिटपुट स्थानों तथा दक्षिणी अंदरुनी कर्नाटक में 19 अगस्त को भारी बारिश का अनुमान लगाया है.
- केरल पिछले कुछ दिनों से मॉनसून की मार झेल रहा है. राज्य में 300 से अधिक लोगों की जान चली गयी है.