Weight Loss Smoothies: समय बचाने के लिए लोग अक्सर फास्ट फूड आदि खाने लगते हैं। ऐसे में जंक फूड की वजह से लोग मोटापे का भी शिकार होने लगे हैं।
राजस्व कर्मियों को बंधक बनाकर पीटा जा रहा
AAP MP SANJAY SINGH SUSPENDED FROM RAJYA SABHA
MANIPUR VIRAL VIDEO : ‘वो हमारे कपड़े उतरवा रहे थे, पुलिस चुपचाप खड़ी थी’
Weight Loss Smoothies कई लोग अपने बढ़े हुए वजन की वजह से परेशान रहते हैं। ऐसे में अपना वजन कम करने के लिए लोग काफी मेहनत भी करते हैं, लेकिन लाख कोशिश के बाद भी कई बार मन मुताबिक फिगर नहीं मिल पाता है। अगर आप भी अपना वजन कम करने की कोशिश में लगे हुए हैं, तो आज हम आपको बताएंगे ऐसी Weight Loss Smoothies स्मूदीज के बारे में, जिनकी मदद से आप आसानी से अपना वजन घटा सकते हैं।
ग्रीन प्रोटीन पावर स्मूदी
यह Weight Loss Smoothies स्मूदी एंटीऑक्सीडेंट वाले बेरीज, प्रोटीन और हेल्दी फैट से भरपूर है, जो इसे वजन घटाने के लिए एक बेहतरीन विकल्प बनाती है। इस स्लिमिंग स्मूदी को बनाने के लिए, आपको एक कप मिश्रित बेरीज जैसे स्ट्रॉबेरी, ब्लूबेरी और रास्पबेरी की जरूरत होगी।
मणिपुर में महिलाओं के साथ हुई घटना पर केंद्र सरकार को ‘सुप्रीम’फटकार
पाकिस्तान ने दूसरी बार जीता इमर्जिंग एशिया कप का खिताब
स्लिमिंग चॉकलेट बनाना स्मूदी
ताजगी से भरपूर यह Weight Loss Smoothies स्मूदी आपको माचा ग्रीन टी के अनूठे स्वाद का अहसास दिलाएगी। इस स्वादिष्ट स्मूदी को बनाने के लिए आपको माचा ग्रीन टी पाउडर, फ्रोजन केला, पालक, अल्मंड बटर, बिना चीनी वाला बादाम का दूध और अपनी पसंद के एक स्वीटनर की आवश्यकता होगी।
बेरी ब्लास्ट स्लिमिंग स्मूदी
साग, मसालों और साइट्रस के मिश्रण से बनी यह Weight Loss Smoothies स्मूदी वजन घटाने के साथ-साथ आपको ताजगी से भरपूर रखेगी। इस मेटाबॉलिज्म-बूस्टिंग स्मूदी को बनाने के लिए, आपको केल या पालक, एक हरा सेब, खीरा, कसा हुआ अदरक, पिसी हुई हल्दी, लाल मिर्च, नींबू का रस और नारियल पानी जैसी सामग्री की आवश्यकता होगी।
स्पाइसी ग्रीन मेटाबॉलिज्म बूस्टर
चॉकलेट और केले की प्राकृतिक मिठास से तैयार हुई यह Weight Loss Smoothies स्मूदी आपके लिए एक पौष्टिक ड्रिंक साबित होगी। वजन घटाने वाली इस पौष्टिक स्मूदी को बनाने के लिए आपको फ्रोजन केले, कोको पाउडर, अल्मंड बटर, बादाम मिल्क और चॉकलेट प्रोटीन पाउडर की जरूरत होगी।