यूपी पुलिस के DGP प्रशांत कुमार की मूंछों की तारीफ उपराष्ट्रपति जगदीश धनखड़ (Vice President Jagdish Dhankhar) ने की। शुक्रवार को उन्होंने कहा- प्रशांत कुमार की मूंछों के आगे अमिताभ बच्चन की फिल्म के नत्थू लाल की मूंछें भी फेल हैं।
ASHOK-गोल्डी समेत कई ब्रांडेड मसालों में मिला कीटनाशक
PARIS OLYMPICS OPENING CEREMONY
धनखड़ ने कहा- अभिताभ बच्चन (abhitabh Bachchan) का डॉयलाग है कि मूछें हों तो नत्थू लाल जैसी। प्रशांत कुमार ने नत्थू लाल को चुनौती दे दी है। यह सुनकर पूरा सभागार ठहाकों से गूंज उठा। ये बातें धनखड़ ने शुक्रवार को दिल्ली के हंसराज कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में कहीं। प्रशांत ने इसी कॉलेज बीएससी (1982- 85) की है। UP DGP Prashant Kumar ने उपराष्ट्रपति को धन्यवाद दिया।
1990 बैच के IPS प्रशांत कुमार को जनवरी में यूपी का DGP बनाया गया था। वह 300 से ज्यादा एनकाउंटर कर चुके हैं। प्रशांत कुमार अपनी मूंछों की स्टाइल की वजह से चर्चा में रहते हैं।
आयुष्मान लाभार्थी से लिए पैसे तो कार्रवाई तय
यूपी जैसे राज्य की संभालना चुनौतीपूर्ण काम
उपराष्ट्रपति ने कहा- यूपी देश के सबसे बड़े राज्यों में से एक है, जिसकी आबादी दुनिया के तमाम देशों से भी अधिक है। ऐसे राज्य के पुलिस मुखिया की कमान संभालना अपने आप में चुनौतीपूर्ण काम है। प्रशांत कुमार का पूरा करियर उपलब्धियों से भरा है।
यूपीएसआईडीसी टॉप 10 बकाएदारों में
जारी रहेगी कांवड़ रूट पर नाम लिखने की रोक
बिहार के रहने वाले हैं प्रशांत कुमार
प्रशांत कुमार का जन्म बिहार के सीवान में हुआ था। IPS अफसर बनने से पहले प्रशांत कुमार ने MSc, MPhil और MBA भी किया था। बतौर IPS प्रशांत कुमार का जब चयन हुआ था, तो उन्हें तमिलनाडु कैडर मिला था। हालांकि, 1994 में यूपी कैडर की IAS डिंपल वर्मा से उन्होंने शादी की। इसके बाद प्रशांत कुमार ने यूपी कैडर में ट्रांसफर ले लिया।