डेटिंग
जब भी कोई लड़की किसी लड़के के साथ डेट पर जाती है तो वो लोग अक्सर डिनर पर जाते हैं। उसके बाद बड़े शहरों में लोग किसी डांस क्लब में जाते हैं। अधिकतर लोग डांस क्लब में ड्रिंक्स लेते हैं। जरूरी नहीं की ड्रिंक्स में शराब ही लें। कोई कोल्ड ड्रिंक्स भी लेते हैं।
Daterape क्या होता है
अगर लड़का लड़की के ड्रिंक में जो की जरूरी नहीं की शराब हो, एक दवा मिला दे जिससे लड़की को कन्फ्यूज़न हो जाए और अपने होश में नहीं रहे और इसका फायदा उठाकर वह लड़का अगर उस लड़की के साथ बलात्कार करे तो इसी को डेट-रेप कहते हैं। बहुत तरह के ड्रग हैं जिनको इसके लिए इस्तेमाल किया जाताहै। हर ड्रग की यही खासियत है की यह स्वाद हीन, गन्ध हीन और रंग हीन होता है और इसको कोई आसानी से नहीं मालुम कर सकता है की मिलाया गया है की नहीं।
Daterape druges
कुछ प्रचलित डेट रेप ड्रग
वैसे तो यह हर जगह और देश के हिसाब से बदलता रहता है लेकिन हम कुछ के बारे में बताना चाहते हैं।
हिपनॉल
इसको सम्मोहन का ड्रग भी बोलते हैं। इसके लेने से लड़की को नींद जैसी आने लगेगी और क्या हुआ ज्यादा याद नहीं रहता है।
इड्रोक्सीब्युटीरिक
यह बहुत ही खतरनाक ड्रग है जिसका न कोई रंग ना कोई गंध होती है। इसका स्वाद भी नहीं होता। इसका सीधा सीधा असर दिमाग पर पड़ता है। इसे जिस किसी लड़की को दिया जाता है अक्सर उसके अंदर यह नशा, उन्माद और यौन उत्तेजना लाने का काम करता है। यह पाउडर, द्रव या टेबलेट हर तरह से मिलता है।
इसके आलावा और बहुत से ड्रग हैं और हम सबका नाम यहाँ नहींलिख रहे हैं लेकिन सभी का प्रभाव लगभग इसी तरह का होता है।
शरीर और दिमाग पर भयंकर प्रभाव पड़ता
अधिकतर लड़कियों को सिर्फ एक नहीं बल्कि कई डेट रेप ड्रग का मिश्रण दिया जाता है और इसका शरीर और दिमाग पर भयंकर प्रभाव पड़ता है।
- इससे लड़की को लगेगा की नशा हो गया है।
- उनको नींद आने जैसा लगेगा।
- उनको भ्रम जैसा अहसास होगा ।
- उनके अंदर सेक्स की भावना जाग उठेगी।
- बाद में कुछ भी याद नहीं रहेगा।
लड़की के ड्रिंक में मिला दिया तो
अगर किसी लड़के ने इसको किसी लड़की के ड्रिंक में मिला दिया तो फिर लड़की तो वही सब होगा जो हमने लिखा है। इसपर लड़का बार वाले को बोलेगा कि लड़की की तबियत ठीक नहीं है, या ज्यादा नशा हो गया है और उसको सहारा देकर घर पर ले जाते हैं और उनका बलात्कार कर देते हैं। बहुत सी लड़कियों को तो पता भी नहीं चलता है। जिनको पता भी चलता है वो अक्सर अपने को ही दोषी समझती हैं क्योंकि उनकी याददाश्त इसी ड्रग की वजह से कम हो जाती है। सबसे भयानक बात यह है की अधिकतर क्लब और बार वाले यही दवाएं बेचते भी हैं।
लड़कियां कैसे रहें सावधान
- हर लड़की जो किसी अजनबी के साथ डेट पर जाती है उसको सावधान रहना चाहिए
- किसी अजनबी के साथ डेट पर जाएँ तो अपने किसी दोस्त को लेकर जाएँ ताकि आप पर निगरानी रखसके। जब तक भरोसा नहीं होता ऐसे ही कीजिये।
- अगर आप शराब पीती हैं तो इसका खतरा और होगा। अपनी ड्रिंक सीधे वेटर से लें और अगर बीच में बाथरूम जाना हुआ तो ड्रिंक फिर ना पीएं।
- ड्रिंक को बहुत ही धीरे धीर पीएं। कोल्ड ड्रिंक हो तब भी।
- अगर चक्कर आये या ठीक ना लगे तो अपने फ़ोन से घर वालों को या किसी खास दोस्त को टेक्स्ट करें या फ़ोन करें।
- इस तरह की वारदातें इतनी ज्यादा हो चुकी हैं कि हर लड़की को इसके बारे में बहुत ही सावधान रहना चाहिए।
यह जानकारी क्योरा से प्राप्त हुई है
लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से यह जानकारी दी जा रही है