What is C Vigil App? : अगर किसी राजनीतिक दल का पदाधिकारी, कार्यकर्ता या उम्मीदवार कहीं पैसा, शराब, साड़ी, कंबल आदि बांटकर मतदाताओं को प्रभावित कर रहा हो या फिर जाति, धर्म और संप्रदाय के नाम पर वोट मांग रहा हो तो आप तत्काल शिकायत कर सकते हैं।
स्कूलों में बनेंगे डेमोक्रेसी रूम, चलाया जाएगा मतदाता जागरुकता अभियान : डीएम राकेश सिंह
IAS अपूर्वा दुबे ADA वीसी, IAS नितिन गौर VC कानपुर प्राधिकरण बनाये गये
इधर आप आनलाइन शिकायत करेंगे और उधर दो मिनट के अंदर संबंधित क्षेत्र के रिटर्निंग अफसर, सेक्टर, जोनल मजिस्ट्रेट, फ्लाइंग स्क्वाड के पास आपकी शिकायत भेज दी जाएगी ताकि उचित कार्रवाई हो सके। शिकायत करने के लिए आपको चुनाव कार्यालय जाने की जरूरत नहीं है। एंड्रायड फोन है तो उस पर सी विजिल (C VIGIL ) एप डाउनलोड करें और चुनाव आचार संहिता (Election code of conduct) उल्लंघन की शिकायत करें। C Vigil App
इस हफ्ते ओटीटी पर आ रहीं ये 21 फिल्में और सीरीज
रिलीज हुआ ‘ सर्वाइवल थ्रिलर ‘द गोट लाइफ’ का ट्रेलर
एडल्ट फिल्म स्टार लियोनी का निधन, अपार्टमेंट में पाई गईं मृत
निर्वाचन आयोग (Election Commission) इस चुनाव को पारदर्शी बनाने के लिए प्रयासरत है। इसी कड़ी में सी विजिल एप को और प्रभावी बनाया गया है। इस पर आने वाली शिकायत का निस्तारण सौ मिनट के अंदर होना है। इस एप पर न सिर्फ भड़काऊ भाषण, धन, शराब वितरण की शिकायत कर सकते हैं बल्कि आयोग द्वारा प्रचार के लिए निर्धारित व्यक्तियों की संख्या से अधिक लोगों के साथ अगर कोई उम्मीदवार या किसी पार्टी का पदाधिकारी घूम रहा है तो इसके बारे में भी बता सकते हैं। सरकारी कर्मचारी या अधिकारी किसी उम्मीदवार या राजनीतिक दल की मदद करता है तो भी शिकायत की जा सकती है। अगर आपके पास वीडियो है तो भी उसे साक्ष्य के रूप में प्रस्तुत कर सकते हैं।
शिकायतकर्ता का नाम गोपनीय रहेगा : एप पर शिकायत करने वालों का नाम, पता गोपनीय रखा जाएगा। आयोग ने शिकायतकर्ता की सुरक्षा को ध्यान में रखकर ही यह निर्णय लिया है। अगर किसी ने शिकायतकर्ता के बारे में किसी को बताया तो उस अधिकारी और कर्मचारी के विरुद्ध कार्रवाई भी होगी।
ऐसे डाउनलोड करें एप : भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट eci.gov.in पर जाकर सी विजिल एप को डाउनलोड कर सकते हैं।
ऐसे कर सकते हैं शिकायत
आचार संहिता उल्लंघन का एक दो मिनट का वीडियो बनाएं या फोटो खींच लें। इसके बाद सटीक लोकेशन के साथ उसे एप पर अपलोड कर दें। अगर सटीक लोकेशन नहीं है तो जीपीएस को आन कर दें और फिर एप अपने आप लोकेशन जान लेगा। शिकायत के बाद एक यूनिक आइडी आपको मिलेगी। उससे आप जान सकेंगे क्या कार्रवाई हुई।
जो भी शिकायत होगी उसे कंट्रोल रूम को भेजा जाएगा। वहां से संबंधित टीम को शिकायत जाएगी और फिर प्रभावी कार्रवाई कर उचित जवाब एप पर अपलोड कर दिया जाएगा। पूरी कार्रवाई रिटर्निंग अफसर के माध्यम से होगी और 100 मिनट के अंदर होगी।
1950 पर कॉल करके भी करें शिकायत : अगर एंड्रायड फोन नहीं है तो चिंता की बात नहीं है। आयोग ने हेल्पलाइन नंबर 1950 शुरू किया है। इस पर आने वाली शिकायत पर भी तत्काल कार्रवाई होगी।