Advertisements
घर पर खाना पहुंचाने का फैसला
#online food delivery services : राजधानी दिल्ली में पिज्जा डिलीवरी बॉय के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद 72 परिवारों और 17 सहकर्मियों को क्वारनटीन कर दिया गया. ऐसे में इस बात पर भी सवाल खड़ा हो रहा है कि क्या घर पर खाना पहुंचाने का फैसला लॉकडाउन के दौरान आगे भी जारी रहेगा.
एक्सपर्ट्स की राय है कि अगर आप ऑनलाइन खाना मंगवा रहे हैं, तो आपको कई मोर्चों पर सतर्कता बरतनी होगी.
किन चीज़ों का ध्यान देना जरूरी है…
- आपके घर पर कोई भी वेंडर आ रहा है तो सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से पालन करें.
- खाने की डिलीवरी घर की चौखट से बाहर करवाएं.
- सामान की डिलीवरी कराते समय आप मास्क पहनें, हो सके तो ग्लव्स भी पहनें.
- डिलीवरी करने वाले व्यक्ति ने अगर मास्क नहीं पहना है तो सामान लेने से इनकार कर दें.
- पेमेंट डिजिटल मोड में ही करें.डिलीवरी लेने के बाद अच्छी तरह हाथ ज़रूर धोएं और खुद को सैनिटाइज़ करें.
- अगर सामान ऐसा है जिसे पानी से धोया जा सकता है तो ये तरीका भी अपनाएं.
- अगर खाने का सामान है तो उसे अच्छी तरह गर्म करके ही खाएं.
Loading...