आखिर क्या है वजह ,#RahulGandhi के इन अहम सवालों पर पीएम मोदी की चुप्पी
AGENCY
विरोधियों को अपनी बातों से पस्त कर देने में माहिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कांग्रेस अध्यक्ष #RahulGandhi के सवालों का जवाब देने सेे बचते नजर आ रहे हैं. गुजरात चुनाव के समय से राहुल गांधी लगभग हर रोज ट्विटर पर सवाल करते हैं लेकिन पीएम मोदी ने इन पर चुप्पी साध रखी है.
हाल ही में राहुल ने पीएम मोदी से अहम सवाल पूछे हैं लेकिन पीएम की ओर से इन पर भी कोई जवाब नहीं दिया गया है.
15 लाख पर सवाल
2014 के चुनाव में पीएम मोदी ने ऐलान किया था कि विदेशों में जमा काले धन को बांट जाए तो लोगों के खाते में 15 लाख रुपये आ जाएंगे. हालांकि बाद में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने इसे एक चुनावी जुमला बता दिया था. राहुल गांधी ने निशाना साधते हुये कहा कि यह सब ‘‘मोदी की माया है- अच्छे दिनों के बारे, 15 लाख रूपये आपके खातों में आएंगे, स्वच्छ भारत. आप भूखे मर रहे हों और वे कहेंगे कि आपके पेट की भूख आपकी कल्पना है.
हमारी बेटियों को न्याय मिलेगा, लेकिन कब?
कठुआ में हुए रेप कांड के बाद जब पीएम मोदी ने कहा कि मासूम बच्चियों के साथ हुए अत्याचार के दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा तो राहुल गांधी ने तुरंत निशाना साधते हुए कहा, ‘प्रधानमंत्री जी धन्यवाद! आपने लंबी चुप्पी को तोड़ा है. आपने कहा कि हमारी बेटियों को न्याय मिलेगा. लेकिन कब?
- राहुल ने ट्वीट कर कहा, ‘‘मोदी घोटाला अलर्ट. 15 अरब डॉलर के लड़ाकू विमान सौदे के लिए फिर से निविदा जारी. सामरिक भागीदार का समझौता करने के लिए प्रधानमंत्री के मित्र दौड़ में.’’
- राफेल (भारत द्वारा खरीदे गये 36 राफेल विमान की ओर इशारा), सरकारी खजाने को हुए 40 हजार करोड़ रुपये का नुकसान फ्रांसीसियों के लिए ‘सायोनारा’ (विदाई संदेश) था, ताकि प्रधानमंत्री फिर से निविदा कर सकें और मित्रों को फायदा पहुंचा सके.’’
चीन की नीति पर सवाल
- राहुल गांधी ने पीएम मोदी से हाल ही में किये गये चीन दौरे पर सवाल उठाये हैं.
- राहुल ने लिखा, ‘आप चिंता में हैं. आपको याद दिला दूं कि डोकलाम और भारतीय इलाके में बन रहे चीन-पाकिस्तान कॉरीडोर.
- देश आपको इन मुद्दों पर सुनना चाहता है.
रेड्डी बंधुओं को टिकट पर घेरा
- कर्नाटक में खनन माफिया के तौर पर मशहूर रेड्डी बंधुओं और बीएस येदियुरप्पा को टिकट देने के मुद्दे पर राहुल ने कहा कि सत्ता में रहते हुये इन लोगों ने कर्नाटक को लूटा था.
- हमारी सरकार इनको कानून के दायरे में लेकर आई.
- अब मोदी जी इनको जेल से विधानसभा भेजना चाहते हैं.
- यह ईमानदार नागरिकों का अपमान है.
नीरव मोदी के मुद्दे पर घेरा
देश के सबसे बड़े बैंकिंग घोटाले पर राहुल गांधी ने नीरव मोदी को लेकर पीएम मोदी पर खूब निशाना साधा. उन्होंने ट्विटर लिखा-
‘समझो अब नोटबंदी का फरेब, आपका पैसा निरव मोदी की जेब.
मोदी जी की क्या ‘माल्या’ माया, नोटबंदी का आतंक दोबारा छाया.
देश के एटीएम सब फिर से खाली, बैंकों की क्या हालत कर डाली.