चैटिंग एक्सपीरियंस देने के लिए नए-नए फीचर्स लॉन्च
इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp आए दिन यूजर्स को बेहतर चैटिंग एक्सपीरियंस देने के लिए नए-नए फीचर्स लॉन्च कर रहा है। वहीं अब कंपनी ने नए एनिमेटेड स्टीकर्स को लॉन्च किया है जो कि यूजर्स की चैट को और भी अधिक रोचक बनाएंगे।
एंड्राइड और आईओएस दोनों प्लेटफॉर्म
WhatsApp ने एनिमेटेड स्टीकर्स को एंड्राइड और आईओएस दोनों प्लेटफॉर्म के लिए रोलआउट किया है और अगर आप इनका लाभ उठाना चाहते हैं तो उसके लिए सबसे पहले आपको अपना WhatsApp अपडेट करना होगा। क्योंकि यह फीचर अपडेटेड वर्जन पर ही उपलब्ध होगा।
अगर आप भी इन स्टीकर्स का उपयोग करना चाहते हैं तो उसके लिए कुछ टिप्स फॉलो करने होंगे…
WhatsApp में एनिमेटेड स्टीकर्स का उपयोग करने के लिए सबसे पहले एंड्राइड यूजर्स को v2.20194.16 वर्जन और आईओएस यूजर्स को WhatsApp का v2.20.70 वर्जन अपडेट करना होगा।
WhatsApp अपडेट होने के बाद किसी चैट विंडो को ओपन करें और वहां आपको चैट में सबसे नीचे इमोजी आइकन के साथ स्टीकर्स का विकल्प मिलेगा। उस पर क्लिक करें।
स्टीकर्स के विकल्प पर क्लिक करने के बाद स्टीकर सेक्शन में दिए गए ‘+’ आइकन पर टैप करें। टैप करते ही बिल्ट इन स्टीकर्स स्टोर ओपन होगा।
स्टीकर्स स्टोर पर आपको नए एनिमेटेड स्टीकर्स ‘All Stickers’ लिस्ट में मिलेंगे। जो कि प्ले बटन के साथ आते हैं और रेगुलर स्टीकर्स की तुलना में थोड़े अलग नजर आएंगे।
इसमें से आप अपनी पसंद के एनिमेटेड स्टीकर्स का प्रीव्यू भी देख सकते हैं और प्रीव्यू देखने के बाद उन्हें डाउनलोड कर सकते हैं। डाउनलोड होते ही आपके स्टीकर्स सेक्शन में ऐड हो जाएंगे और आप चैटिंग के दौरान इनका उपयोग कर सकेंगे।
यह भी खबरें पढें :
विकास दुबे का करीबी बउआ दुबे और प्रभात मिश्रा का पुलिस एनकाउंटर
join me on
Twitter ➤https://twitter.com/jaihindtimes
Facebook Page ➤https://www.facebook.com/Bhabhi-RASOI-105966657749348
linkedin➤https://www.linkedin.com/in/aarti-pandey-5546b9b3/
Blogger ➤https://videshnews.blogspot.com/